Jahazpur News(आज़ाद नेब) गणतंत्र दिवस को समारोह पूर्व मनाने की तैयारी को लेकर पंचायत समिति सभागार में बुधवार को शाम 4:00 बजे ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक रखी गई है।
उपखंड अधिकारी धर्मराज गुर्जर ने बताया कि गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी को लेकर सभी ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को बुधवार शाम 4:00 बजे पंचायत समिति सभागार में खुलवाया गया है।
इस बैठक में तहसीलदार मुकंद सिंह शेखावत, पुलिस उपाधीक्षक महावीर शर्मा, विकास अधिकारी इंद्रराज सिंह पुरोहित, अधिशाषी अधिकारी, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी जेपी गोयल, थानाधिकारी हरिश सांखला, सहित विभिन्न ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं स्कूलों के प्रिंसिपल मौजूद रहेंगे।