जहाजपुर (आज़ाद नेब) क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से अब सख्ती बरती जा रही है। आज उपखण्ड अधिकारी दामोदर सिंह ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने कोरोना गाडलाइन की पालना नहीं करने और मॉस्क नहीं पहनने वाले 11 लोगों के चालान काटे। साथ ही लोगों को कोरोना गाइडलाइन की पालना करने के लिए समझाइश के साथ साथ गाडलाइन की पालना करने की हिदायत भी दी।