मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा चारभुजा नाथ के 56 भोग किया अर्पण 

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाडा।अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन एवं नाडी मोहल्ला महिला संगठन की ओर से यमुना जयंती एवं डॉ अंबेडकर जयंती के अवसर पर लाल चुन्दड साड़ी पहन चारभुजा नाथ के अभिषेक, भजन गंगा छप्पन भोग, ध्वजा अर्पण किया। ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि प्रातः सात जोड़ों के साथ पंडितों द्वारा दुग्धअभिषेक, प्रातः 9 से 12 बजे छप्पन भोग दर्शन एवं भजन गंगा, ध्वजा अर्पण, महाआरती का आयोजन हुआ।

चारभुजा नाथ को नई पोशाक पहनाई गई। मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्ष आशा समदानी व सचिव मधु लढा ने बताया कि श्री मारूती नंदन म्युजिकल गुप्र के विष्णु वैष्णव द्वारा भजन गंगा में विशेष प्रस्तुतियां दी गई।

जिसमें महिलाओं ने जमकर भजनों पर खूब नृत्य किया। साथ ही मंडल द्वारा श्री गोपाल द्वारा मंदिर व श्री गुलमंडी श्याम श्री चारभुजा नाथ मंदिर में भी छप्पन भोग प्रसाद एवं पोशाक चढ़ाया गया। इस दौरान स्नेहा काबरा, बिंदु पांण्डिया, उर्मिला राठी, स्नेहलता पटवारी, उषा समदानी, ज्योति समदानी, नीलम नोलखा,

मंजू समदानी, दुर्गा सोनी, संध्या समदानी, नमिता डांगी, मंजू सोनी, लीला सोनी, हेमलता, बाली बाई, संतोष गग्गड, सुनीता जागेटिया, पूजा गग्गड, सुमित्रा दरगड, उषा सोमानी, रेखा नुवाल, आशा डाड, अनुपमा मंत्री, रेणु कोगटा, पुष्पा मुंदड़ा, अर्चना गहलोत, चेतना बसेर, संगीता पटवारी, उमा काबरा,

S.C.G.C.I SCHOOL TONK
ADVERTISEMENT

संगीता पटवारी, रेनू कोगटा, उषा पटवारी, उषा सोनी, उषा सोमानी, टिना गगरानी, सीमा बिरला, पार्वती लाहोटी, मधुबाला लाहोटी, कृष्ण तोषनीवाल, सुनीता तोतला, शारदा टेलर रतनजी काबरा, कृष्णा तोषनीवाल, सुमित्रा झंवर, भगवती देवी नमिता डांगी, शशि सोमानी, बंसता देवी, लीला सोनी, चंचल छाजेड़ सहित कई सदस्याएं उपस्थित रही।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम