चुनाव व त्यौहार पर कानून व्यवस्था, सांप्रदायिक सौहार्द को लेकर हुई बैठक 

Azad Mohammed nab
1 Min Read

जहाजपुर (आज़ाद नेब) आगामी त्यौहारों व लोकसभा चुनावों को लेकर कानून व्यवस्था, सांप्रदायिक सौहार्द, कस्बे में पुलिस से सम्बन्धित समस्याओं को लेकर आज थाना परिसर में सीएलजी व शांति समिति के सदस्यों की बैठक रखी गई‌।

‎‫د एडिशनल एसपी चंचल मिश्रा ने बताया की आगामी त्यौहार रामनवमी, महावीर जयन्ती एवं लोकसभा चुनावों को मध्यनजर रखते हुए सी.एल.जी. एवं शान्ति समिति के सदस्यों की मिटींग का आयोजन किया गया। सीएलजी सदस्यों और शान्ति समिति के सदस्यों से वार्ता कर त्यौहारों को देखते हुए आवश्यक सुझाव प्राप्त कर शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। एवं लोकसभा चुनावों मे आदर्श आचार संहिता का पालन करने हेतू कई सुझाव दिए।

S.C.G.C.I SCHOOL TONK
ADVERTISEMENT

इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक अजीत सिंह मेघवंशी, तहसीलदार रवि कुमार मीणा, थानाधिकारी नरपत सिंह बाना पालिका जयन हेमेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

 

Share This Article
Follow:
आज़ाद मोहम्मद नेब में दैनिक रिपोर्टर्स के आलावा एडिटर स्मार्ट हलचल, रिपोर्टर HNN news, tv100 ,लाइव टुडे, साधना प्लस, सरेराह, हुक्मनामा समाचार, जयपुर टाइम्स साथ काम करता हू .पत्रकारिता से आमजन की बात प्रशासन तक पंहुचाना मेरा मकसद है . whatsapp 8890400865, 8058220365