जहाजपुर (आज़ाद नेब) कोरोना के बढ़ते प्रकरणों की रोकथाम हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने व संक्रमित मरीजो को जल्द चिन्हित् करने साथ ही मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी निभाकर संक्रमण को रोकने के लिए बीट कांस्टेबल ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए दिखाई दिए।
थानाधिकारी हरीश सांखला के निर्देश में बीट कांस्टेबल जगदीश बिश्नोई व सहयोगी कांस्टेबल प्रवीण मीणा व पुलिस मित्र इस्लाम नागौरी व बीट के मोतबिरान व्यक्तियों द्वारा आज ग्राम पंचायत धौड़, नाथूण, नाड़ियां, बाबाजी का खेड़ा, गोगा का खेड़ा में इस कोरोना महामारी में सतर्क रहने के लिए गांव गांव जाकर ग्रामीण लोगों को समझाया ओर हर गली में जाकर आवाज दी की घर पर रहो सुरक्षित रहो कोई भी बीमारी होने पर अस्पताल में जाओ और कोई भी सूचना होने पर पुलिस को सूचित करें।
बीट कांस्टेबल द्वारा हर गांव में जाकर ग्रामीण लोगों को करो ना मन मारी के संक्रमण एवं उसकी चेन तोड़ने के लिए लोगों को समझाया गया बिना वजह घर से बाहर नहीं निकलने के लिए उनको कहा गया अति आवश्यक जरूरत होने पर ही घर के बाहर आने एवं कोरोना संक्रमित होने पर अस्पताल या चिकित्सा अधिकारी से संपर्क करने के लिए लोगों को समझाया।