Bhilwara News / Dainik reporter (मूलचंद पेसवानी) : माइनिंग विभाग (Mining Department ) के एक इंजीनियर (Engineer) और उसके साथी को आज सवेरे एसीबी(ACB) की टीम ने अरेस्ट किया है।
इंजीनियर अपने साथी दलाल की मदद से दस लाख रुपए रिश्वत ( bribe ) मांग रहा था। आज सवेरे पहली किस्त चार लाख रुपए दी जा रही थी। इसी दौरान एसीबी की टीम ने दोनो को अरेस्ट कर लिया।
मिली जानकारी के भीलवाड़ा में माइनिंग विभाग में कार्यरत इंजीनियर गोपाल बच्छ और उसके बिजनिस पार्टनर और दलाल लक्ष्मण धाकड़ ने एक पार्टी से प्रोजेक्ट की एवज में करीब पच्चीस लाख रुपए रिश्वत मांगी थी। दोनो पक्षों के बीच दस लाख रुपए में सौदा हुआ था।
इसी दस लाख रुपए में से आज सवेरे चार लाख रुपए दिए जा रहे थे। लेकिन इस बारे में पहले ही एसीबी कोटा को जानकारी दे दी गई थी। राइट टाइम एसीबी अफसर मौके पर पहुंचे और इंजीनियर एवं उसके दलाल को रंगे हाथों धर लिया।
दोनो के मकानों, आफिसों और अन्य जगहों पर सर्च की जा रही है। एसीबी अफसरों ने बताया कि पहले पच्चीस लाख रुपए लेने की बात हुई थी। कई दिनों तक पीडित पक्ष का काम भी नहीं किया गया और रुपयों की मांग लगातार की जाती रही।
बाद में दलाल लक्ष्मण धाकड़ के लिए जरिए दोनो पक्षों ने बातचीत की। लेकिन फिर भी इंजीनियर पंद्रह लाख रुपए लेने पर अड गया। लेकिन बाद में दस लाख रुपए में सौदा तय हो गया।
तीन से चार किश्त में यह रुपया दिया जाना था, आज सवेरे पहली ही किस्त दी जा रही थी। लेकिन एसीबी को इसकी सूचना पहले ही दे दी गई थी। आज एसीबी ने दोनो को ट्रेप कर लिया।