सूर्य,गुरु,शनि ग्रह की चाल एनडीए को केंद्र में वापस दिलाऐंगी सत्ता ,बुध, राहु केतु इंडिया गठबंधन को देंगे झटका, मोदी की होगी हैड ट्रिक तीसरी बार बनेंगे पीएम

Dr. CHETAN THATHERA
5 Min Read

भीलवाड़ा / चेतन ठठेरा । ब्रह्मांड और जीवन मे भगवान के अलावा नवग्रहों की बहुत बडी भूमिका होती है । नवग्रहों की चाल ब्रह्मांड और मानव जीवन मे उथल-पुथल मचा देती है। नवग्रहो की चाल देश की राजनीति मे भी बहुत बडी भूमिका निभाती है । देश मे अगले माह लोकसभा चुनाव होने वाले है और इन चुनावो मे कौनसा राजनीतिक दल किस राजनीतिक दल पर भारी पडेगा,किस पार्टी को सत्ता की चाबी मिलेगी कौन प्रधानमंत्री बनेगा ऐसे ही सब सवालो को लेकर देशभर मे ज्योतिष नगरी के नाम से विख्यात कारोई के पंडित ज्योतिष डॉक्टर गोपाल पुत्र नानूराम उपाध्याय ने ब्रह्मांड मे ग्रहो की कई चाल और स्थिति को मध्य नजर गणना व आकलन करते हुए एक बार फिर भविष्यवाणी की है । ज्योतिष डॉक्टर उपाध्याय की 2014 व 2019 के लोकसभा चुनाव तथा राज्यो के चुनावो को लेकर कई गई भविष्यवाणी और गणना सटीक व सही साबित हुई है ।।आइए पढे क्या है 2024 के लोकसभा चुनावो को लेकर ज्योतिष डॉक्टर उपाध्याय की भविष्यवाणी व गणना ।

ज्योतिष डॉक्टर उपाध्याय ने सवालो का जबाव देते हुए बताया की लोकसभा चुनाव-2024 ब्रह्मांड मे शनि ,राहू,केतु की शतरंजी चाल व सूर्य,गुरू,व बुध ग्रहों के परिवर्तन के बीच मे होंगे । सूर्य,गुरु और शनि ग्रह भाजपा कृत एनडीए गठबंधन को चुनाव कि इस नैया को वेतरणी पार कराते हुए सत्ता के गलियारे तक पहुंचाएंगे। जबकि बुध राहु और केतु ग्रह कांग्रेस कृत इंडिया गठबंधन को करारा झटका देंगे और सत्ता के गलियारे तक पहुंचाने के उनके मंसूबों को धराशाई करेंगे ।

ज्योतिष डॉक्टर उपाध्याय ने बताया कि लोकसभा की कल 543 सीटों पर होने वाली चुनाव में 543 सीटों में से भाजपा का इंडिया गठबंधन 321 से 386 सीटें जीतकर बहुमत हासिल करेगा डॉक्टर उपाध्याय का दावा है कि एनडीए 405 का आंकड़ा भी छू जाए तो इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं जबकि कांग्रेस गठित इंडिया गठबंधन को 143 से 160 सीटों पर ही जीत दर्ज करके संतोष करना पड़ेगा और एनडीए गठबंधन सत्ता में हैट्रिक लगाते हुए तीसरी बार सरकार बनाएगी तथा नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद पर हैट्रिक लगाते हुए देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे ।

ज्योतिष डॉक्टर उपाध्याय ने ज्योतिष गणना और ग्रहों की चाल के आधार पर बताया कि शनि स्वराशि कुंभ में रहेंगे और राहु मीन राशि में और केतु कन्या राशि में गोचर करेंगे जो शनि देव स्वराशि कुंभ स्थिर राशि में रहेंगे जो देश को एक स्थाई सरकार देने में सहायक होंगे सूर्य ग्रह 13 अप्रैल से 14 में 2024 तक मेष राशि में गोचर करेंगे तब तक पूरा चुनाव भाजपाकृत एनडीए प्रबंधन के लिए प्रधान साबित होगा और देवगुरु बृहस्पति ग्रह 1मई 2024 को वृषभ राशि में गोचर में प्रवेश करेंगे जो स्थिर राशि है तथा बुध ग्रह अप्रैल से 10 मई तक मीन राशि में गोचर करेंगे जो बुध ग्रह की नीचे का राशि है मैं गोचर करेंगे इसका प्रभाव कांग्रेस जनित इंडिया गठबंधन में बिखराव के रूप में देखने को मिलेगा और इसके साथ ही नेता मर्यादा लंगटे हुए नजर आएंगे

ज्योतिष डॉक्टर उपाध्याय ने बताया कि बुध ग्रह नेताओं में वाणी दोष पैदा करेगा जिससे पूरे चुनाव प्रक्रिया के दौरान अनेक नेताओं द्वारा शब्द भेदी वहां मर्यादाओं को तोड़ कर बोलने वाले शब्द सुनने को मिलेंगे और बुध ग्रह कांग्रेस जनित इंडिया गठबंधन की समस्या को बढ़ाएगा तथा सूर्य ग्रह गुरु ग्रह और शनि ग्रह भारतीय जनता पार्टी के एनडीए गठबंधन की मुश्किलों की रहा आसान करेंगे उन्होंने बताया कि एनडीए सरकार की तीसरी बार सत्ता की बागडोर संभालने के बाद मंत्रिमंडल में कई नए चेहरे देखने को मिलेंगे और मंत्रिमंडल द्वारा देश की जनता के हित में अप्रत्याशित निर्णय और फैसला भी लिए जाएंगे ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम