भीलवाड़ा। भारतीय नववर्ष महोत्सव समिति, भीलवाड़ा के तत्वाधान में भारतीय नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 9 अप्रैल मंगलवार को होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों और विशाल केसरिया वाहन रैली के लिए तैयारियां जोर-शोर से हो रही है।
विभिन्न सामाजिक संगठनों और समाजजनों में नववर्ष को धूमधाम से मनाने के लिए वृहद स्तर पर तैयारी की जा रही है। इस वर्ष शहर के तेरह स्थानो जिसमे दादीधाम, बगता बाबा, मोदी ग्राउंड, सांगानेर, सुवाना, पालड़ी बालाजी, छोटी पुलिया सुभाष नगर, शारदा चौराहा, गांधीनगर, पन्नाधाय सर्किल, बिलिया, हेमू कालानी पार्क, बापू नगर, पुर से शाम 4:00 बजे विशाल केसरिया वाहन रैली के रूप में प्रारंभ होकर रेलवे स्टेशन अंबेडकर चौराहे पर एकत्रित होंगे यहां पर भारत माता की भव्य आरती की जाएगी तत्पश्चात कार्यक्रम का समापन होगा।

भारतीय नववर्ष महोत्सव समिति द्वारा इस आयोजन हेतु शहर की 200 बस्तियों में समाजजनों के साथ बैठके की गई। प्रत्येक बस्ती तथा प्रत्येक घर-घर तक संपर्क किया गया जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं समाजजनों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। विशाल केसरिया वाहन रैली में विभिन्न महापुरुषों की झांकियां एवं भजन मंडलियां भी शामिल रहेगी।

भारतीय नववर्ष महोत्सव समिति द्वारा समाज बंधुओ से आग्रह किया गया कि इस दिन सभी अपने घर एवं प्रतिष्ठान पर दीपक जलाएं एवं रोशनी करें तथा अपने घर एवं प्रतिष्ठा के बाहर रंगोली बनाएं एवं केसरिया ध्वज पताका लगाए। आने वाले नववर्ष के लिए समाज में एक नया ही जोश और उमंग है। सभी इस कार्यक्रम को सफल करने के लिए जोर शोर से तैयारियां कर रहे हैं।