भीलवाड़ा । भीलवाड़ा जिले की करेड़ा थाना पुलिस ने मादक पदार्थ अफीम व गांजा की अवैध खेती के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई कर थाना क्षेत्र के बुटीयावड़ी गांव में दबिश देकर एक खेत से 13 किलो वजनी गांजे के 200 पौधे, 677.04 किलो वजनी अफीम के 14290 पौधों के साथ 38.280 किलो गांजा जप्त कर आरोपी जेठू सिंह पुत्र लाल सिंह रावत को गिरफ्तार किया है।
एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई एवं अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोशन लाल पटेल व सीओ योगेश शर्मा के सुपरविजन में एसएचओ करेड़ा अर्जुन लाल मय टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई है।जप्त माल की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 50 लाख रुपए आंकी गई है।
एसपी दुष्यंत ने बताया कि करेड़ा थाना अधिकारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांव बुटीयावड़ी (कीड़ी माल) में एक व्यक्ति ने अपने खेत पर अवैध रूप से गांजे और अफीम के पौधे उगा रखा रखे हैं। लोगों की नजर से बचने के लिए आरोपी ने अपने खेत के चारों ओर ऊंची दिवार खड़ी की हुई है।
सूचना पर टीम ने गांव में दबिश देकर खेत से गांजे के 200 पौधे, अफीम के 14290 पौधों के साथ कट्टों में भरा 38.280 किलो गांजा जप्त कर आरोपी जेठू सिंह को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया है।