पालिका कोरोना काल में लागातार निभा रही अपनी जिम्मेदारियां

Azad Mohammed nab
2 Min Read

जहाजपुर (आज़ाद नेब)नगर पालिका द्वारा संपूर्ण नगर में चल रहे सर्वे कार्य हेतु आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा सहयोगिनी तथा एएनएम को सुरक्षा तथा आम नागरिकों की जांच हेतु पालिका प्रशासन द्वारा निशुल्क समस्त नगर पालिका क्षेत्र में संचालित आंगनबाड़ियों में 18 पल्स ऑक्सीमीटर तथा अट्ठारह थर्मल स्कैनर मशीन वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी जहाजपुर डॉक्टर नईम अख्तर को सुपुर्द किया गया।

इस दौरान पालिका अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार शर्मा, आशा देवी शर्मा, हेमराज घारू, इरशाद मोहम्मद, मोहम्मद शाहिद कनिष्ठ सहायक मिट्ठन लाल वाला आदि मौजूद रहे।

साथ ही पालिका प्रशासन द्वारा नगर पालिका क्षेत्र में संचालित सब्जी मंडी में आने वाले कृषक तथा आम नागरिकों को प्रतिदिन निशुल्क मासिक वितरण किए जा रहे हैं तथा सभी को सामाजिक दूरी मास्क का प्रयोग घरों में रहने हेतु निरंतर प्रचार प्रसार किया जा रहा है साथ ही मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के संकल्प कोई भूखा ना सोए को साकार करने हेतु नगर पालिका द्वारा संचालित इंदिरा रसोई के माध्यम से नगर पालिका क्षेत्र में गरीब बेसहारा असहाय व्यक्ति परिवारों को निशुल्क लंच डिनर के भोजन के पैकेट का वितरण किया जा रहा है।

पालिका प्रशासन द्वारा समस्त राजकीय कार्यालय तथा शहर के विभिन्न वार्डों में प्रतिदिन सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया जा रहा है तथा निरंतर पालिका प्रशासन द्वारा आम नागरिकों को कोरोनावायरस से बचाव हेतु विभिन्न प्रकार के सराहनीय कार्य किया जा रहा है साथ ही पालिका द्वारा कोरोना से मृत्यु होने के उपरांत कोराना मृतक का अंतिम संस्कार कोरोना गाइडलाइन के अनुसार निशुल्क पालिका प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।

Share This Article
Follow:
आज़ाद मोहम्मद नेब में दैनिक रिपोर्टर्स के आलावा एडिटर स्मार्ट हलचल, रिपोर्टर HNN news, tv100 ,लाइव टुडे, साधना प्लस, सरेराह, हुक्मनामा समाचार, जयपुर टाइम्स साथ काम करता हू .पत्रकारिता से आमजन की बात प्रशासन तक पंहुचाना मेरा मकसद है . whatsapp 8890400865, 8058220365