जहाजपुर (आज़ाद नेब) अवैध मादक पदार्थ पर पंडेर पुलिस की कार्यवाही करते हुए डोडा चूरा की तस्करी करते दो जनों को गिरफ्तार कर उनकी कारो को जब्त किया।
थानाधिकारी कमलेश मीणा ने बताया कि उच्च अधिकारीयों के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों पर रोकथाम लगाने के लिए बेरी नाराणा रोड पर नाकाबंदी की जा रही थी दौराने नाकाबंदी दो सिप्ट कारें आई जिनकी चेकिंग कि गई। पुलिस ने कार से 45.900 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया।
आरोपीयों से पुछताछ में पता चला कि दुसरी कार से एस्कॉर्ट कर रहा था पुलिस ने उसे भी धरदबोचा। पुलिस ने राजू पूरी पुत्र रामा पुरी जाति गोस्वामी उम्र 38 साल निवासी गोसयान बीगोद, समीर कुमार मीणा पुत्र रामकिशन मीणा निवासी बासनी हिंडोली को गिरफ्तार किया। आरोपीयों से पुलिस ने दो कारे भी की जब्त की।