भीलवाड़ा में होटल जेड प्लस पर छापा,प्रतिष्ठित परिवार के 14 युवक गिरफ्तार ,8.25 लाख बरामद 

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा शहर में पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश पर प्रक्षिशु आईपीएस के नेतृत्व में शहर कोतवाली पुलिस में बीती रात को थाना क्षेत्र में होटल जेड प्लस ( Hotel Z Plus in Bhilwara ) पर छापा मार कर जुआ खेलते प्रतिष्ठित परिवार के 14 जनों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मूकबीर से मिली सूचना के आधार पर प्रक्षिशु आईपीएस श्रीमती उषा यादव शहर कोतवाल राजपाल सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने बदला चौराहा पर स्थित होटल जेड प्लस पर छापा मारा और छापे के दौरान मौके पर जुआ खेलते हुए 14 जनों को गिरफ्तार कर उनके पास से 8 लाख 28286 रुपए जप्त किया।

एसपी ने बताया जिनको गिरफ्तार किया गया उनके नाम इस प्रकार हैं

1-दीपक भदादा पुत्र सत्यनारायण भदादा निवासी भदादा भवन आई हाॅप सर्कल

2- राजू उर्फ राजकुमार केसवानी पुत्र टीकम चंद केसवानी 50 साल निवासी महावीर मार्ग

3- विष्णु सोनी पुत्र जगदीश सोनी उम्र 42 साल निवासी नीलकंठ कॉलोनी शास्त्री नगर भीलवाड़ा

4- विकास गिला पुत्र कृष्ण बिश्नोई 42 साल निवासी अनुकंपा फ्लैट जंभेश्वर नगर

5- नारायण लाल पुत्र उगम लाल जाट 44 साल निवासी मलाण

6- बालमुकुंद सोनी पुत्र रामकिशन सोनी उम्र 32 साल निवासी 5 आई 21 चंद्रशेखर आजाद नगर भीलवाड़ा

7- प्रवीण ईनाणी पुत्र ओमप्रकाश ईणाणी 49 साल मकान नंबर 427 आरसी व्यास कॉलोनी

8- भैरूलाल पुत्र ओंकार माली 42 साल निवासी गुलाब भवन

9- हेमंत पूरी पहलवान पुत्र हीरापुरी 50 साल निवासी सांगानेरी गेट

10- अजय सिंह पुत्र छोटू सिंह राजपूत 40 साल निवासी 100 फीट रोड

11- बजरंगबली पुत्र गजानन माली 49 साल निवासी माणिक्य नगर

12- सौरभ माहेश्वरी पुत्र योगेश माहेश्वरी 44 साल निवासी विजय सिंह पथिक नगर

13- सुमित माहेश्वरी पुत्र ओमप्रकाश माहेश्वरी उम्र 35 साल निवासी जंभेश्वर नगर

14- इंद्रमल गुर्जर पुत्र जगदीश प्रसाद उमर 38 साल निवासी 10 जेड 34,35 पटेल नगर भीलवाड़ा

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम