RLP प्रत्याशी धनराज गुर्जर ने विभिन्न गांवो में जनसंपर्क किया

Reporters Dainik Reporters
1 Min Read

आसींद/ निसार अहमद शेख़। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी धनराज गुर्जर के द्वारा आसींद हुरडा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवो में जनसंपर्क किया गया| राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के विधानसभा प्रभारी हरजीराम गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि  चोटियास, परासोली, जगपुरा, प्रतापपुरा,सबलासागर, सहित विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया गया ।

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की| वही परासोली गांव में जाट समाज के द्वारा राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी धनराज गुर्जर का माल्यार्पण कर एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनंदन किया गया

|वही 22 नवंबर को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रत्याशी धनराज गुर्जर का जनसंपर्क साबदडा , अर्जुनपुरा ,बीड़ा का बाडिया बोरेला, जोधा का खेड़ा, सड़क का बाडिया, सांगली, जोधा का खेड़ा जामरा कटार, नया तालाब, धनेरी, जनारड़ा,सांकड़, डोलका बाडिया,रूणारेल सेमला का बाडिया ,सुराज, चैनपुरा, एवं रूपारेल, में रहेगा|

जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में रहे नेताओं के द्वारा किसी भी प्रकार का कोई विकास कार्य नहीं करवाया गया इसलिए ग्रामीणों के द्वारा नए चेहरे को विश्वास मत देकर विधानसभा में भेजना चाहते हैं जिससे कि गांवों का विकास हो सकेगा l

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.