भीलवाडा। जिले के आसींद थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 158 पर आज दोपहर ईट भट्टे पर मजदूरी करके किराने का सामान लेकर घर लौट रहे मां बेटे सहित तीन मजदूरों को तेज गति से स्कॉर्पियो कार ने कुचल दिया।
बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले कल्लू रैहदास पिछले 1 साल से अपने परिवार के साथ आसींद में रह रहा था और आसींद क्षेत्र के पाली पंचायत के नारिया नाडा चौराहे के निकट एक ईट भट्टे पर अपनी पत्नी संतोष बेटे शिव शंकर के साथ मजदूरी करता था।

आज दोपहर में उसकी पत्नी संतोष 33 बेटा शिव शंकर 18 और टिकट ने मजदूर प्रभु 33 एट भट्टे पर मजदूरी समाप्त करने के बाद किराने का सामान लेने के लिए पैदल ही जा रहे थे इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रही।

एक स्कॉर्पियो कर ने तीनों मजदूरों को कुचल दिया और फरार हो गए इस घटना पर तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलती है पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों लाशों को अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा और फरार हुई स्कॉर्पयो कर कितना शुरू कर दी है।