भीलवाड़ा/ भाजपा वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक पूर्व यूआईटी चेयरमैन रामरिछपाल नुवाल का मंगलवार शाम को निधन हो गया। उन्हें अंतिम संस्कार के लिए 16 मार्च बुधवार को प्रातः 9:15 बजे शास्त्री नगर स्थित निवास से पंचमुखी मोक्ष धाम ले जाया जाएगा। नुवाल लंबे समय से बीमार थे ।
भीलवाडा मे भाजपा एक और वरिष्ठ नेता को खो दिया। नुवाल के निधन पर भाजपा नेताओं , विधायको व सासंद ने गहरा शोक व्यक्त किया है । उनके निधन का समाचार सुनते ही भाजपा नेता उनके आवास पर पहुंचे।