Bhilwara News।जिले के बनेड़ा थाना क्षेत्र में बीपी मध्य रात्रि को एक घर में सो रही एक महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई और उसके समीप ही सो रही उसकी मासूम दोहिती पर हमला कर उसे मृत समझकर छोड़ दिया ।
घटना की जानकारी सवेरे मिलने पर आसपास के एरिया में दहशत फैल गई सूचना मिलते ही बनेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची भीलवाड़ा से स्क्वायड डॉग को भी बुलाया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बनेड़ा क्षेत्र में रहने वाले रमेशसांसी के घर में उसकी पत्नी गुरगल घर के बरामदे में ही अपनी 8 वर्षीय दोहिती अनीता पुत्री रामदयाल के साथ सो रही थी कि बीती रात को
अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर गुरगल पर धारदार हथियार से जबरदस्त प्रहार कर हत्या कर दी और उसी के समीप सो रही दोहिती मनीषा पर भी हमला किया था
और उसे मृत समझ कर हमलावर भाग छुटे। आज सवेरे जब अनीशा कि नींद खुली और उसने नानी के यहां खोल देता वाह तथा स्वयं के सर से खून बहता हुआ देखकर वह डर गई और पड़ोसी को जाकर
बताया पड़ोसी ने उसको जख्मी हालत में देखकर उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तथा मौके पर जाकर देखा तो गूरगल खून से लथपथ पड़ी थी इस पर तत्काल थाने में सूचना दी गई
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ।
महिला की हत्या किसने की इस बारे में पुलिस तहकीकात कर रही है लेकिन अभी तक कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है
हत्यारों की तलाश के लिए भीलवाड़ा से स्पॉट डॉग और एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है खबर लिखे जाने तक जांच पड़ताल जारी