भीलवाड़ा शहर व जिले में 5 से 7 अप्रैल तक नही होगी जलापूर्ति

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read
File Photo

भीलवाड़ा । चम्बल-भीलवाडा पेयजल परियोजना के अंतर्गत फेज-1 पैकेज-2 के तहत किये जा रहे संचालन एवं संधारण कार्य में, वार्षिक संधारण हेतु आरोली डब्ल्युटीपी सहित 1400/1300/1200 एम.एम.एस ट्रान्समिसन मेन में 48 घंटे के शटडाउन की आवश्यकता है, जिसमें आरोली डब्ल्युटीपी में स्थित 22.50 एमएलडी क्षमता के सी.डब्ल्यू आर की सफाई, फिल्टर प्लांट की मेन चेनल की सफाई व त्रिवेणी ऑफटेक के लिंकेज मेनटेनेन्स सहित अन्य संधारण संबंधी कार्य करवाये जाने हैं।

जिसके लिए 5 अप्रैल प्रातः 6 बजे से 7 अप्रैल प्रातः 6 बजे तक 48 घंटे, दो दिन का शटडाउन रहेगा जिसके कारण भीलवाड़ा शहर सहित समस्त भीलवाड़ा एवं शाहपुरा जिले में चम्बल पेयजल से होने वाली पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी।

S.C.G.C.I SCHOOL TONK
ADVERTISEMENT

पूर्व में य़ह शटडाउन दिनांक 03.04.24 से प्रस्तावित था जिसे अपरिहार्य कारणों से दिनांक 05.04.24 से किया गया हैं।

जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग परियोजना खंड प्रथम के अधिशाषी अभियंता रजनीश बैरवा ने भीलवाड़ा शहर सहित समस्त जिले वासियों से अनुरोध किया हैं कि शटडाउन पूर्व पेयजल का समुचित भंडारण सुनिश्चित कर लेवे तथा पेयजल मितव्ययता से खर्च करे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम