भीलवाड़ा। विद्युत व्यवस्था की आपूर्ति में बाधा आने के कारण भीलवाड़ा शहर में दो दिन तक जल सप्लाई प्रभावित रहेगी ।जन स्वास्थ्य अभियंत्रिक विभाग के अधिशासी अभियंता रजनीश बेरवा परियोजना खंड प्रथम ने यह जानकारी देते हुए बताया कि चंबल परियोजना पर स्थित भंवर कला स्थित पंपिंग स्टेशन पर सोमवार और मंगलवार को सुचारू नहीं रहने और अपर्याप्त होने के कारण शहर में सप्लाई होने वाले पानी की पर्याप्त मात्रा नहीं मिल पाई है।
इस कारण मंगलवार को भी शहर के कुछ सेक्टर में जलापूर्ति बाधित रही कांकरोलिया घाटी में मेजा बांध से मिलने वाले पानी से कुछ क्षेत्रों में आशिक जल आपूर्ति की गई थी। मंगलवार को भी पंप पर विद्युत आपूर्ति पर्याप्त नहीं होने के कारण शहर में बुधवार को होने वाली पानी की सप्लाई नहीं होगी और मंगलवार को जो जल सप्लाई बाधित हुई थी वह गुरुवार को की जाएगी और बुधवार को बाधित होने वाली पानी की सप्लाई शुक्रवार को दी जाएगी अर्थात दो दिन की अंतराल का फर्क आएगा।