भीलवाड़ा । जरूरतमंद बच्चों को प्रोत्साहन देने के लिए भामाशाहों के सहयोग से एनसीसी परिसर में ट्रेक सूट वितरण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में जिला कलक्टर श्री नमित मेहता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद मोहनलाल खटनावलिया, एडीपीसी समग्र शिक्षा योगेश पारीक, कमांडिंग ऑफिसर एनसीसी तेजेन्द्र, भामाशाह पूरण परिहार , एसबीएम प्रभारी दिनेश चौधरीआदि मौजूद रहे। इस दौरान लगभग 300 छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप ट्रेकसूट का वितरण किया गया।
ट्रेकसूट वितरण कार्यक्रम समारोह में जिला कलक्टर ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी की पहल पर उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों से बच्चों की हौसला अफजाई के लिए भामाशाहों को प्रेरित करने के लिए शुभकामनाएं दी। जिला कलक्टर ने भामाशाहों को बधाई देते हुए कहा कि वे आगे आकर समाज के लिए अच्छा कार्य कर रहे है।
उन्होंने एनसीसी केडेटे्स को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वह समाज उपयोगी कार्यों में अपना योगदान देते है। श्री मेहता ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि वे जीवन में तरक्की करें तथा मजबूत बनें। जिला कलक्टर ने सभी को कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए जागरूक रहने के लिए सभी को शपथ भी दिलाई।
कलेक्टर मेहता ने में हाथ आजमाएं और बुल्स आई हिट किया
जिला कलक्टर ने एनसीसी अधिकारियों की ओर से एनसीसी स्टूडेंट्स से कराए जानी वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने एनसीसी परिसर मेंं ट्रेनिंग एरिया, ऑब्सटेकल, फायरिंग रेंज आदि को देखा, साथ ही आवश्यक सुझाव भी दिए।
एनसीसी अधिकारी ने जिला कलक्टर के समक्ष परिसर में अन्य आवश्यक संसाधनों के बारे में जानकारी दी, जिस पर जिला कलक्टर ने एनसीसी अधिकारी को आश्वस्त किया। फायरिंग रेंज में अभ्यास कर रही एनसीसी छात्रा से जिला कलक्टर ने बातचीत की तथा मनोबल बढ़ाया। जिला कलक्टर ने भी फायरिंग में हाथ आजमाएं और बुल्स आई हिट किया।
छात्रा दिव्याजंली सिंह की सराहना की
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर नमित मेहता ने एनसीसी परिसर मेंं ट्रेनिंग एरिया, ऑब्सटेकल कोर्स , वैकल्पिक फायरिंग रेंज को देखा, नेशनल शूटर कैडेट दिव्यांजलि सिंह के साथ .22 राइफल से 25 मीटर की श्रेणी मैं कुछ राउंड फायर भी किए जिसमे जिला कलेक्टर मेहता ने बुल्स आई हिट किया एवम कैडेट दिव्यांजली सिंह का भी बुल्स आई हिट रहा एवम 5 राउंड का ग्रुप 1.5 सीएम में रहा इनके प्रदर्शन की प्रशंसा की ओर आगे और भी अच्छा प्रदर्शन करने को कहा साथ ही कोमेंडेंट एनसीसी को उपरोक्त रेंज एवम अन्य एडवेंचर गतिविधियों के लिए आवश्यक सामग्री एवम ऑब्सटिकल के प्रस्ताव बना कर स्वीकृति के लिए भेजने के लिए आवश्यक सुझाव भी दिए तथा यह भी आश्वस्त किया की वे यूआईटी के एक तकनीकी टीम को भेज कर उपरोक्त कार्यों को कराएंगे l