खाद्य तेल से भरा ट्रेलर पलटा, डीजल टैंक फटने से सड़क पर फैला डीजल

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

शाहपुरा ।आज अलसुबह शाहपुरा के होटल वेलकम चौराहे पर एक खाद्य तेल से भरा ट्रेलर असंतुलित होकर पलट गया। हादसे के बाद ट्रेलर का डीजल टैंक फटने से सड़क पर डीजल फैल गया, जिससे यातायात में बाधा उत्पन्न हुई। यह दुर्घटना उस समय हुई जब ट्रेलर चालक महेंद्र गाडरी ने एक बाइक को बचाने के लिए अचानक ब्रेक लगाए।

महेंद्र गाडरी ने बताया कि ट्रेलर नीमच से पटना के समस्तीपुर जा रहा था, जिसमें फॉर्च्यून ब्रांड के लगभग 42 टन तेल विभिन्न पैकिंग में भरे हुए थे। हादसे के तुरंत बाद मौके पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।

सूचना मिलने पर शाहपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारू करने का प्रयास किया। बाद में नगर परिषद की दमकल ने सड़क पर फैले डीजल पर पानी का छिड़काव कर स्थिति को नियंत्रित किया।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/