केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 20 को भीलवाड़ा में

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा । भारत सरकार में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह 20 अप्रैल, शनिवार को जहाजपुर विधानसभा के शकरगढ़ क्षेत्र में लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल के समर्थन में विशाल आम सभा को संबोधित करेंगे। आमसभा में मुख्य रूप से जहाजपुर, मांडलगढ़, हिंडोली विधानसभा के हजारों कार्यकर्ताओं के साथ साथ प्रदेश एवं भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे।

Advertisement

जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि शक्करगढ़ के खेल मैदान में प्रातः 9.15 बजे आयोजित होने वाली विशाल आमसभा के लिए सभास्थल एवं अस्थाई हेलीपेड का पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ लोकसभा सहप्रभारी गजपाल सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, बूंदी जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने निरीक्षण कर जायजा लिया एवं तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किए।

S.C.G.C.I SCHOOL TONK
ADVERTISEMENT

इस अवसर पर जिला महामंत्री वेदप्रकाश खटीक, जिला उपाध्यक्ष अविनाश जीनगर, जिला मंत्री सुरेंद्र सिंह मोटरास, उपजिला प्रमुख शंकर गुर्जर, कोटडी प्रधान करण सिंह बेलवा, नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मीणा, पूर्व जिला प्रमुख शक्तिसिंह हाड़ा, ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री नंदलाल गुर्जर, जिलाध्यक्ष प्रवास प्रमुख मनोज बुलानी, मंडल अध्यक्ष नंदभंवर सिंह कानावत, बृजराज खींची, रामप्रसाद टांक, भेरूलाल टांक, अशोक शर्मा, प्रहलाद सेन सहित किशोर शर्मा, सोहन नामा एवं कई जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम