भीलवाड़ा । केन्द्रीय राज्य मंत्री (विधि एवं न्याय मंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार) एवं राज्य मंत्री, संसदीय कार्य एवं संस्कृति, मंत्रालय) अर्जुनराम मेघवाल गुरूवार को प्रातः 10 बजे सर्किट हाउस भीलवाडा से प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे मालसेरी डूंगरी पहुंचेंगे।
जहां श्री मेघवाल भगवान श्री देवनारायण जी के अवतरण दिवस पर मालासेरी डूंगरी में भूमि पूजन तथा आयोजित मेले में भाग लेकर सवाई भोज मंदिर के दर्शन करेंगे। साथ ही विभिन्न कार्यक्रम व बैठक में शिरकत करेंगे तत्पश्चात् केन्द्रीय मंत्री दोपहर 2ः30 बजे उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
जिला परिषद की प्रशासन स्थाई समिति की बैठक कल
भीलवाड़ा। जिला परिषद की प्रशासन स्थाई समिति की बैठक 15 फरवरी को प्रातः 11 बजे अटल सेवा केन्द,्र जिला परिषद कार्यालय में आयोजित होगी। यह जानकारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मोहनलाल खटनावलिया ने दी।