भीलवाड़ा/ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और राजस्थान बीज निगम के अध्यक्ष राज्य मंत्री धीरज गुर्जर ने आज बहुत ही अनूठी पहल की और इस अनूठी पहल वह गुर्जर के सुझाव को भीलवाड़ा के जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने 15 अगस्त तक क्रियान्वयन का आश्वासन देते हुए सार्वजनिक तौर से वादा किया ।
विदित है की कोटडी थाना अंतर्गत 4 दिन पूर्व एक नाबालिग किशोरी से गैंगरेप कर उसे जिंदा जला देने की घटना को लेकर पिछले 4 दिनों से चल रहे सर्व समाज के महापड़ाव के दौरान आज चौथे दिन महापड़ाव के दौरान ही समझौते को लेकर जिला कलेक्टर आशीष मोदी और पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू पहुंचे उस दौरान महापड़ाव को संबोधित करते हुए ।
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और राजस्थान बीज निगम के अध्यक्ष राज्य मंत्री धीरज गुर्जर ने कहा कि उनके मन में एक विचार आया है और वह सुझाव जिला कलेक्टर को देते हुए जिला कलेक्टर आशीष मोदी जो कि यहां मौजूद है मैं कलेक्टर मोदी से मांग करता हूं कि आजकल रोजाना आए दिन मीडिया के जरिए खबरें देखने और सुनने को मिल रही है।
कि कभी कहां कभी कहां कभी किसी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा के साथ छेड़छाड़ हो गई कभी छात्रा के साथ रेप हो गया। इस तरह की घटनाएं बढ़ रही है लेकिन छात्राएं बदनामी और डर के कारण न तो अपने घर वालों को बता पाती है और ना किसी को बता पाती है ।
कभी-कभी जो आरोपी होते हैं वह बाहुबली होते हैं या उनको किसी का सरंक्षण प्राप्त होता है तो वह इस मामले को दबा देते हैं या उनके डर से पीड़ित छात्रा और परिजन पुलिस तक नहीं पहुंचते हैं तथा कई बार स्कूल में ही शिक्षक भी इस तरह की घटनाएं कर देते हैं। लेकिन बदनामी के डर से छात्राएं चुप हो जाती हैं ऐसी स्थिति में स्कूलों में पढ़ने वाली बालिकाओं के साथ इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जिले की हर स्कूल में एक शिकायत पेटिका लगाई जाए।
उस शिकायत पेटिका की चाबी संबंधित थाने के उस क्षेत्र के बीट कांस्टेबल के पास हो अर्थात उसकी मॉनिटरिंग पुलिस करें और उस शिकायत पेटिका में पीड़ित बालिका अपनी शिकायत पूरी विस्तार से लिखकर लिफाफे में बंद करके उसमें डाल दे और संबंधित बीट कांस्टेबल सप्ताह में एक बार जाकर उस शिकायत पेटिका खोलकर उसमें आई शिकायतें थाने में लाकर उसका संबंध अधिकारी को बता कर जांच पड़ताल करें और पूरी जांच-पड़ताल होने पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करें और तब बच्ची का नाम उजागर ना करें।
कलेक्टर मोदी ने दिखाई.. 
राज्य मंत्री धीरज गुर्जर के इस सुझाव पर वहां मौजूद जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने बिना देरी किए तत्परता दिखाते हुए सार्वजनिक तौर पर घोषणा की थी वह 15 अगस्त तक जिले की हर स्कूल में इस तरह की शिकायत पर टीका लगवा देंगे इस पर वहां मौजूद अपार जनसमूह ने धीरज गुर्जर के सुझाव को जिला कलेक्टर आशीष मोदी की तत्काल क्रियान्वयन की घोषणा का हृदय से स्वागत किया।
समझौते के बाद महापड़ाव समाप्त
उधर दूसरी ओर इस गैंगरेप तंदूर कांड को लेकर 4 दिन से चल रहा है धरना आज समझौते के बाद समाप्त हो गया सरकार की ओर से 10 लख रुपए की आर्थिक सहायता तथा राज्य मंत्री सूरज गुर्जर की ओर से 15 लाख की सहायता इससे पहले गुर्जर ने ढाई लाख की सहायता की घोषणा की जा चुकी थी और भाजपा की तरफ से 11 लाख की सहायता
और परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी तथा इस मामले को स्पेशल केसेस स्कीम में लेकर दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग पर राज्य मंत्री धीरज गुर्जर जिला कलेक्टर आशीष मोदी और पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू की मौजूदगी में समझौता होने के बाद देर रात धरना समाप्त हो गया।