भूकंप के झटके,लोग घबराकर भवनों से निकले बाहर

Firoz Usmani
1 Min Read

 Jaipur News – जयपुर में शुक्रवार शाम को भूकंप(Earthquake) के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केन्द्र अफगानिस्तान का हिदूकुश क्षेत्र रहा, जहां तीव्रता रिएक्टर स्कैल पर 6.3 रही। ये जमीन में लगभग 190 किलोमीटर नीचे था। भूकंप के झटके शाम करीब 5 बजकर 9 मिनट पर महसूस किए गए। हालांकि कंपन की तीव्रता कम होने के कारण ग्राउण्ड फ्लोर पर मौजूद लोगों को इसका अहसास कम हुआ।

लेकिन बहुमंजिला इमारतों में ऊपरी मंजिलों पर बैठे लोगों को भूकंप के झटके महसूस किए, जिसके बाद लोग घबराकर बिल्डिंगों से बाहर निकल आए।

मौसम विभाग जयपुर के निदेशक शिव गणेश ने बताया कि भूकंप जमीन में अधिक गहराई में आने के कारण इसका असर राजस्थान तक पहुंचा। उन्होंने बताया कि भूकंप जमीन में जितनी ज्यादा गहराई में आएगा,कंपन उतनी ही ज्यादा दूर तक महसूस होता है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।