Jaipur News – जयपुर में शुक्रवार शाम को भूकंप(Earthquake) के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केन्द्र अफगानिस्तान का हिदूकुश क्षेत्र रहा, जहां तीव्रता रिएक्टर स्कैल पर 6.3 रही। ये जमीन में लगभग 190 किलोमीटर नीचे था। भूकंप के झटके शाम करीब 5 बजकर 9 मिनट पर महसूस किए गए। हालांकि कंपन की तीव्रता कम होने के कारण ग्राउण्ड फ्लोर पर मौजूद लोगों को इसका अहसास कम हुआ।
लेकिन बहुमंजिला इमारतों में ऊपरी मंजिलों पर बैठे लोगों को भूकंप के झटके महसूस किए, जिसके बाद लोग घबराकर बिल्डिंगों से बाहर निकल आए।
मौसम विभाग जयपुर के निदेशक शिव गणेश ने बताया कि भूकंप जमीन में अधिक गहराई में आने के कारण इसका असर राजस्थान तक पहुंचा। उन्होंने बताया कि भूकंप जमीन में जितनी ज्यादा गहराई में आएगा,कंपन उतनी ही ज्यादा दूर तक महसूस होता है।