भरतपुर के राजेश सिंघल ने गेट-2020 परीक्षा में प्रथम स्थान आया

liyaquat Ali
3 Min Read

Bharatpur News (राजेन्द्र जती ) भारत में गेट-2020 (GATE 2020 )की परीक्षा प्रथम स्थान हांसिल कर भरतपुर और राजस्थान का नाम रोशन किया । भरतपुर के जवाहर नगर निवासी राजेश सिंघल के पुत्र अजय सिंघल ने  गेट-2020 की परीक्षा पास कर नाम रोशन किया ।  इस मौके पर उनके निवास पर उन्है और उनके माता पिता को बधाई और शुभकामना देने वालों का आना जाना लगा रहा। सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

अजय सिंघल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता राजेश सिंघल, माता अल्का सिंघल एवं बहिन कृतिका सहित दादा स्व. मथुरा प्रसाद (मुच्छो दवा वाला) तथा गुरूजन को दिया। अजय सिंघल ने प्रवेशिका से कक्षा सातवीं तक आदर्श विद्या मंदिर उच्चैन से शिक्षा प्राप्त की जिसके बाद कक्षा आठवीं भरतपुर से, कक्षा 10वीं हिसार तथा 12वीं आगरा से उत्तीर्ण की।

अजय सिंघल ने आई.आई.टी. प्रवेश परीक्षा 2014 उत्तीर्ण कर 2086वीं रैंक हांसिल कर वर्ष 2014 से 2018 तक आई.आई.टी. रूडकी से शिक्षा ग्रहण की। शिक्षा ग्रहण के समय कई स्वदेशी तथा विदेशी कम्पनियां व संस्थान से विदेशी शिक्षा एवं नौकरी का आॅफर आये। एक अमेरिका की कम्पनी ने 50 लाख प्रतिवर्ष का आॅफर वर्ष 2016 में दिया, लेकिन अजय सिंघल ने आॅफर को त्याग दिया।

भरतपुर की कोतवाली थाने के दो हैडकांस्टेबल रिश्वत लेते गिरफ्तार

जिसके बाद भी आईआईटी रूडकी में पढाई जारी रखी। अजय सिंघल एवं पिता राजेश सिंघल का लक्ष्य था कि भारत में ही सरकारी नौकरी करना और गेट परीक्षा उत्तीर्ण करना सहित आई.ई.एस. या आई.ए.एस. था। अजय सिंघल ने गेट-2019 में सफलता हांसिल करली थी, लेकिन अच्छी रैंक नहीं होने के कारण दुबारा गैट परीक्षा देने का मन बनाया और गेट-2020 में सफलता हांसिल कर आॅल इण्डिया स्तर पर प्रथम रैंक हांसिल की।

गेट-2020 में अजय सिंघल की प्रथम रैंक बनने पर पिता राजेशसिंघल, माता अल्का सिंघल, बहिन कृतिका एवं पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाडिया, गृह रक्षा व नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री भजनलाल जाटव,

पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली, नगर निगम के उप महापौर गिरीश चैधरी ने बधाई दी ।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770