CM गहलोत के खिलाफ पायलट के अनशन के लिए ऐलान को लेकर बड़ा अपडेट

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read
File Photo - Sachin Pilot & Ashok Gehlot

जयपुर/ राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ अर्थात अपनी ही सरकार के खिलाफ एक बार फिर जंग का ऐलान करते हुए सचिन पायलट द्वारा किए गए अनशन के ऐलान में एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट द्वारा भ्रष्टाचार के मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ गहलोत सरकार द्वारा कार्रवाई नहीं करने और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बीच सांठगांठ जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए।

कल अपनी ही सरकार और मुख्यमंत्री गहलोत के खिलाफ 11 अप्रैल को शहीद स्मारक पर 1 दिन के अनशन का ऐलान क्या था इस अनशन के ऐलान के बाद सचिन पायलट के आवास पर एक बैठक हुई ।

जिसमें अनशन को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई इस अनशन को लेकर पायलट ने कांग्रेस के सभी ग्रुप के नेताओं से जयपुर में मुलाकात भी की।

पायलट के आवास पर आयोजित बैठक की विप्र बोर्ड अध्यक्ष महेश शर्मा पीसीसी सचिव प्रशांत सहदेव पीसीसी के पूर्व सचिव राजेश चौधरी व्यवस्थाएं संभाली इस बैठक में जयपुर हेरिटेज के पार्षद भी पहुंचे थे ।

सूत्रों के अनुसार इस बैठक में निर्णय लिया गया कि पायलट के साथ कोई विधायक नहीं होगा पायलट ने अपने समर्थक विधायकों को वहां आने से मना कर दिया है ।

और अभी तक पायलट के अनशन पर बैठने के दौरान उनके साथ उनके कार्यकर्ताओं की ही शामिल होने पर बैठने की बात सामने आई है उधर दूसरी ओर पायलट के अनशन के ऐलान से आलाकमान हिल गया है और कल रात को ही इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़के की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई ।

इस बैठक में राहुल गांधी भी शामिल हुए यह बैठक करीब 5 घंटे से अधिक चली है और इस बैठक मैं ज्ञान मंथन किया गया बताया जाता है कि आलाकमान के निर्देश पर राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा आज जयपुर आएंगे और पायलट से मिलकर बातचीत करेंगे।

इसके साथ ही रंधावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मिलेंगे और बातचीत करेंगे तथा इस समस्या का हल निकालने की कोशिश की जाएगी लेकिन यह कोशिश कितनी सार्थक होती है यह तो इन दोनों से मुलाकात के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम