Sikar News – सीकर जिले खंडेला कस्बे के निकट के गांव चौकड़ी के श्याम नगर में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे मां-बेटे (Mother son) की मौत हो गई और बेटी झुलस गई। झुलसी अंजू को खंडेला राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
भवानी शंकर ने बताया कि उसकी पत्नी सुबिता, बेटा गुरमीत और पुत्री अंजू खेत में काम कर रहे थे। उसी दौरान आकाशीय बिजली गिर गई,जिससे मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।