Bikaner news । राजस्थान सरकार ने वर्ष 2020-21 में संवेतन मद के लिए शिक्षा विभाग के कार्यालयों और विद्यालयों को बजट जारी किया गया।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने बताया की बजट आवंटन के आदेश जारी किए हैं। ट्र्रेजरी में कल से मार्च 2020 के वेतन बिल पास हो सकेंगे । उन्होने बताया की नए वित्तीय वर्ष में बदले हुए लेखा मदों का विवरण भी निदेशालय से जारी किया गया है।
शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने बताया की सभी आहरण वितरण अधिकारियों आवंटन पत्र जारी कर दिए गए है।पत्र में मार्च माह के वेतन के सम्बंध में शासकीय आदेशों के अनुरूप दिशा निर्देश भी दिए गए।
उन्होने बताया की डिजिटल सिग्नेचर अथवा हस्ताक्षरित विपत्र स्कैन करके अपलोड कर कोषालय भेज सकेंगे।वेतन बिलों की हार्ड कॉपी कोषालय भेजने की आवश्यकता नहीं।