Ajmer News/ चेतन ठठेरा । जिले के किशनगढ उपखंड के रूपनगढ थाना क्षेत्र में मे आज तडके बजरी से भरे डम्पर व कार में हुई जबरदस्त भिड़ंत मे कार मे सवार 5 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जाता है की कार मे सवार सभी मृतक चुरू जिले के निवासी थे ।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची औरपांचों के शव रुपनगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाये । आज सवेरे अजमेर एस पी कुँवर राष्ट्रदीप भी पहुचे मोके पर और घटनास्थल का ज्यजा लिया ।