टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक नगर परिषद में भ्रष्टाचार का बोलबाला है,आए दिन टोंक नगर परिषद के कर्मचारियों अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते है। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है,जिसमे नगर परिषद कर्मचारियों अधिकारियों ने पैसा खाकर फर्जी दस्तावेजों से किसी अन्य के नाम पर पट्टा बना कर जारी कर दिया कोतवाली थाना पुलिस में नजमा,परवेज़ रज़ा,तत्कालीन नगर नियोजक स्नेहा,नगर परिषद राजस्व कर्मचारी मंगल सैनी और संविदाकर्मी इक़बाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
ये है मामला
जानकारी के अनुसार मोहल्ला कसाबान निवासी समसाम अली खान ने जरिए इस्तगासा के कोतवाली में मामला दर्ज कराया कि उसके पिता अहमद अली खां की गड्ढा पहाडिया साईपुरा में जमीन है। उसके पिता ने जमीन या कोई भूखण्ड किसी को नहीं बेचा। इसके बावजूद आरोपी परवेज रजा ने एक भूखण्ड नजमा को बेचना बताकर नगर परिषद में पट्टा जारी करने के लिए आवेदन किया।
आरोपियों ने परिवादी के पिता के नाम से फर्जी स्टाम्प लेकर दस्तावेज तैयार करा लिए। जबकि परिवादी के पिता के पास अभी भी उनकी जमीन के सभी प्रकार के मूल दस्तावेज मौजूद है। नगर परिषद के अधिकारी-कर्मचारियों से मिलीभगत कर फर्जी दस्तावेज के आधार पर पट्टा जारी कर दिया।
इनके खिलाफ हुआ मामला दर्ज
नजमा पत्नी अनीस खां निवासी पहाड़िया, परवेज रजा पुत्र अली रजा निवासी बावड़ी, नगर परिषद की तत्कालीन नगर नियोजक स्नेहा पत्नी योगेश सैनी निवासी इंजीनियरिंग कॉलोनी मानसरोवर जयपुर, नगर परिषद के राजस्व कर्मचारी मंगल सैनी, संविदाकर्मी इकबाल के खिलाफ दर्ज किया है।।मामले की जांच कोतवाली थाने एएसआई भंवरसिंह को सौंपी है।