एपीआरआई में चहार बैत का आयोजन, भूला देना मुझको मेरा गम ना करना

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read

TONK NEWS।  आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में एपीआरआई में चहार बैत का आयोजन किया गया। चहार बैत के मुख्य अतिथि सभापति अली अहमद, सभापति, पूर्व जिला परिषद सदस्य अध्यक्षता मणीन्द्र लोदी,  विशिष्ट अतिथि फैसल सईदी, पार्षद शब्बीर अहमद, खुर्शीद अहमद नकवी, टोंक ने  की।

पांच चहार बैत पार्टियों ने अपने कलाम पेश किये। रामपुर की चहार बैत पार्टी ’’शाने रामपुर’’ उस्ताद अफज़़ाल व खलीफा लडडन, उत्तरप्रदेश, दूसरी पार्टी ’’शाने हिन्द’’, उस्ताद मोहम्मद आसिफ, मोहल्ला बटवालन, टोंक तीसरी पार्टी ’’शाने अमन’’, उस्ताद अख़्लाक व वाहिद मियां, खिडक़ी दरवाजा, पुरानी टोंक, चौथी पार्टी ’’ताजे हिन्द’’, उस्ताद सरदार अब्बास काफला बाजार तथा पांचवी पार्टी ’’शाने चमन’’ उस्ताद याकूब अख्तर  मोहल्ला रजबन टोंक एवं उनके साथियों ने ये कलाम पढ़ा। कार्यक्रम का प्रारम्भ रामपुर, उत्तरप्रदेश के उस्ताद अफज़़ाल व खलीफा लडडन ने नाते पाक से किया। 

जब शाहे मदीना का नाम लब पे आया है। मिट गया मेरे सर रंज़ो गम का साया है। दूसरा कलाम यू पढ़ा- बीमारे गम़ की है ये सनम रात आखिऱी।    कर लेते तुम भी कोशिशे हालाते आखिऱी।। ’’शाने हिन्द’’, टोंक उस्ताद मोहम्मद आसिफ, एण्ड पार्टी की तरफ मेहराब ने ये कलाम पेश किया- मेरे गम में आंखो को पुर नम ना करना।

भूला देना मुझको मेरा गम ना करना।। बिस्लिम साहब का कलाम यूं पढा- कल तेरी बज़्म से दीवाना चला जायेगा। शमा रह जायेगी परवाना चला जायेगा।। ताजे हिन्द’’, टोंक उस्ताद सरदार अब्बास ने कलाम यूं पढ़ा- जिसके रूखे अनवर से आलम में उजाला है। मै हूं उसका शेदाई जो गेसुंओ वाला है।। ओ या रब तेरे हुजूर में तोबा कबूल हो जाए।

नमाज़े शौक हो और सजदा कबूल हो जाए।। शाने चमन’’ उस्ताद याकूब अख़्तर, टोंक चले जैसे वो मस्ते शबाब आहिस्ता आहिस्ता। चमन में ऐसे खिलते गुलाब आहिस्ता आहिस्ता।। संस्थान के निदेशक डॉ. सैयद सादिक़ अली ने सभी चहार बैत पार्टियों को 500 रू. प्रोत्साहन राशि प्रदान की।

इसी प्रकार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर खलील अहमद के पिता खुर्शीद नकवी ने खलील अहमद की तरफ से सभी चहार बैत पार्टियों को 1 हजार रू. प्रोत्साहन राशि भेंट की। संस्थान के निदेशक डॉ. सैयद सादिक़ अली ने पांच चहार बैत पार्टियों के उस्तादों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया ।

चहार बैत कार्यक्रम रात्रि 12.30 बजे तक चलता रहा। इस कार्यक्रम में भारी जन सैलाब उमड़ा।  इस कार्यक्रम में सेवादल के जिलाध्यक्ष अब्दुल खालिक, मोहम्मद हुसैन, अजमल देवपुरा, अकील पार्षद, रामचरण साहू, शकील साबिर, नफीस मंत्री के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। अंत में संस्थान के निदेशक डॉ. सैयद सादिक़ अली ने सभी का शुक्रिया अदा किया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. शोएब अहमद द्वारा  किया गया।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.