जयपुर। लोकसभा चुनाव से फ्री होने के बाद कल जयपुर में प्रदेश के सभी आईएएस अधिकारी और आईपीएस अधिकारियों की बैठक लेंगे इस बैठक को लेकर अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं और उसे अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं।
लोकसभा चुनाव काका अंतिम चरण है और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा चुनाव प्रचार से फ्री होने के बाद राजधानी लौट आए हैं और वह कल जयपुर में सीएमआर में सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना का क्रियान्वयन तथा कानून व्यवस्था को लेकर एक समीक्षा बैठक लेंगे इस बैठक में जीपी यू आर साहू डीजी गंगा श्रीनिवास बिजी हेमंत प्रियदर्शी तथा सभी एडीजी सभी पुलिस कमिश्नर और सभी संभाग के आईजी तथा सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक और सभी जिलों के जिला कलेक्टर इस बैठक में उपस्थित रहेंगे।
इस समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव सुधांशु पेंट डीजीपी व गृह सचिव पांच-पांच मिनट अपनी अपनी ब्रीफिंग देंगे इस समीक्षा बैठक में प्रदेश के कानून व्यवस्था साइबर अपराध महिला एवं बाल अत्याचार एजीटीएफ सोग टीम के कार्य समीक्षा मादक पदार्थ अवैध हथियार अवैध बजरी खनन सहित अन्य मुद्दों पर समीक्षा होगी तथा 1 घंटे चलने वाली इस बैठक में जालंत मुद्दों सहित दिए गए टैक्स पर भी मुख्यमंत्री इन सभी अधिकारियों से फीडबैक लेंगे।
विश्वस्तर सूत्रो के अनुसार यह समीक्षा बैठक लोकसभा चुनाव की 4 जून को मतगणना के बाद आचार संहिता हटने के बाद होने वाले क्रियान्वयन और आमूल चूल परिवर्तन को लेकर महत्वपूर्ण मानी जा रही है । जिन इस और आईपीएस अधिकारियों की कार्य प्रणाली धीमी और कार्य कुशलता सही नहीं होगी उसे जून माह में 15 जून के बाद बदला जा सकता है