माध्यमिक टैगोर विधालय के प्रधानाध्यापक ने बढ़ाएं कदम,मृतक कैलाश सैनी निवासी नाहरा के बच्चों को लिया गोद,प्रधानाध्यापक चिरंजी लाल सैनी शिक्षा सहित अन्य उठाएंगे भार,उनके कदम की सभी ने की सराहना।
उनियारा/अशोक कुमार सैनी ।उनियारा उपखंड कुछ दिन पहले हाईवे 148 डी पर देर शाम किसी अज्ञात वाहन ने बाइक के टक्कर मार दी जिससे नाहरा गांव के निवासी कैलाश सैनी ,गिर्राज मीणा की मौत हो गई थी ।
इस विकट घड़ी को देखकर परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए माध्यमिक टैगोर विद्या मंदिर उनियारा के प्रधानाध्यापक व विद्यालय कमेटी के सभी सदस्यों ने निर्णय लिया है कि मृतक कैलाश सैनी के 2 पुत्र एक पुत्री हैं जिनको विद्यालय परिवार ने गोद लिया है।
प्रधानाध्यापक चिरंजी लाल सैनी ने बताया कि मृतक केलाश सैनी के परिवार की स्थिति काफी दयनीय हैं उसी स्थिति को देखते हुए विद्यालय परिवार ने कैलाश सैनी के बच्चों को निशुल्क पढ़ाने का निर्णय लिया है।
जिसमें विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने सहमति जताकर बच्चों को निशुल्क दसवीं तक की शिक्षा गणवेश एवं पाठ्यपुस्तक सहित आदि विद्यालय की तरफ से निशुल्क दिया जाएगा।