Chittorgarh News / लोकेश शर्मा । जिले के पारसोली थाना क्षेत्र में आने वाले गट्टाबाव गांव में सोमवार रात दसवीं कक्षा के छात्र की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। किशोर का शव गांव में ही नाले में पड़ा मिला है। रात को यह किशोर दसवीं की परीक्षा की तैयारी कर रहा था। मंगलवार सुबह इसका रक्त रंजीत शव मिला है। सूचना पर एफएसएफ, एमओबी व डॉग स्क्वायॅड टीम को मौके पर बुलाया गया। इन टीम की जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि वारदात किस तरह की हुई है। प्रारंभिक तौर पर किशोर के ललाट पर गोली मार कर हत्या की बात कही जा रही है।
पारसोली थानाधिकारी संजय गुर्जर ने बताया कि मंगलवार को पारसोली थाना क्षेत्र की नंदवाई ग्राम पंचायत में आने वाले गट्टाबाव गांव में एक किशोर के लापता होने व इसका शव नाले में पड़ा होने की सूचना मिली थी। इसकी पहचान राहुल (16) पुत्र देवीलाल धाकड़ के रूप में हुई। यह किशोर दसवी कक्षा का छात्र होकर मंगलवार सुबह परीक्षा देने के लिए रात को पढ़ाई कर रहा था। मंगलवार सुबह परिवार के सदस्य उठे तो यह नदारद मिला।
इसकी गांव में काफी देर तक तलाश की लेकिन पता नहीं चल पाया। गांव में ही रहने वाले एक व्यक्ति ने दोपहर में किशोर का शव गांव के पास से बह रहे नाले में पड़ा होने की सूचना दी। इस पर बड़ी संख्या ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। इस पर पारसोली थानाधिकारी संजय गुर्जर मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। मौके पर किशोर का शव पड़ा हुआ था। मौके पर रक्त बिखरा हुआ था और सिर से भी रक्त बह रहा था।
इस पर प्रथम दृष्टया ही मामला हत्या का प्रतित हो रहा था। इस पर थानाधिकारी ने मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दी। मौके पर उदयपुर से एफएसएल टीम को बुलाया है। इसके अलावा चित्तौडग़ढ़ जिला मुख्यालय से डॉग स्क्वॉयड एवं एमओबी टीम को भी बुलाया है, जो साक्ष्य जुटाएगी। फिलहाल शव मौके पर ही पड़ा हुआ होकर इन टीमों के आने का इंतजार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि नाले से कुछ दूरी पर इसका खेत भी है। नाले से कुछ दूरी पर इसके ललाट पर गोली मारी गई थी। बाद में शव को खींच कर नाले में लाया गया था।