चित्तौडगढ/ अवैध बजरी माफिया धडल्ले से कारोबार कर रहै है भीलवाडा बनास नदी से अवैध रूप से परिवहन करके प्रतापगढ की और ले जाई जा रही टनो अवैध बजरी से भरे 3 ट्रेलर व 2 डपंर जब्त कर 4 जनो को गिरफ्तार किया ।
दीपक भार्गव जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ ने बताया कि अवैध बजरी परिवहन करने वाले बजरी माफियाओ के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान को हिम्मत सिंह देवल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला चित्तौड़गढ़ के निर्देशन में विशेष टीम प्रभारी शिव लाल मीणा के नेतृत्व में पवन कुमार हैड कानि मय जिला विशेष टीम ओर दर्शन सिंह थानाधिकारी थाना सदर चित्तौड़गढ़ के नेतृत्व में देवीलाल एएसआई मय टीम और जमनाशंकर कार्यदेशक ,माइनिंग विभाग चित्तौडगढ को साथ ले सदर चित्तौडगढ थाना अंतर्गत रीठोला चौराया और ओछड़ी टोल के पास हाईवे रोड़ पर अवैध बजरी से भरे हुए 3 ट्रेलर और 2 डंपरों को रोका तो उनमें से 1 ट्रेलर का चालक अपने ट्रेलर को मुख्य सड़क पर ही छोड़ कर भाग गया । उनमे से 4 चालकों को गिरफ्तार कर उनके वाहनों को चैक किया तो ऊक्त सभी वाहनों में बजरी भरी हुई थी चैक करने पर उनके पास कोई भी वैध रॉयल्टी रसीद नहीं होने से जब्त तीनो ट्रेलरों और दो डंपरों के चालको से उनका नाम पता पूछा तो उन्होंने अपने नाम(1.)मदन पिता रामेश्वर गाडरी निवासी गोकुलपुरा थाना सदर भीलवाड़ा (2. )गणेश पिता रामचंद्र मीणा निवासी चिकली सेवला जिला प्रतापगढ़ ( 3. )धनराज पिता नानूराम खरोल निवासी चेनपुरिया थाना पारसोली (4. )मुकेश पिता रामलाल खारोल निवासी चैनपुरिया थाना पारसोली का होना बताया जिस पर ऊक्त वाहनों को मय चालक के डिटेन कर ट्रेलरों और डंपरों को सदर चित्तौड़गढ़ थाने में खड़ा कराया गया। डिटेन सुदा चालको से पूछताछ की तो उन्होने बताया कि ऊक्त बजरी भीलवाड़ा में बनास नदी से भर कर प्रतापगढ और निम्बाहेड़ा, मगलवाड की तरफ ले जा रहे थे, पुलिस कार्रवाई की भनक लगने से आधे दर्जन डम्पर रोड किनारे और पडत जमीन पर खाली करके भाग गए डिटेन सुदा डम्परो के ख़िलाफ़ माइनिंग विभाग के कार्यदेसक जमनाशंकर और पुलिस थाना सदर चित्तोडगढ द्वारा mmdr एक्ट के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है ।