चितौड़गढ़/ लोकेश शर्मा। जिले मे अपराधियो के पुलिस और क्वारंटाइन वार्ड की चाक चौबंद व्यवस्था को धत्ता बता भागने चा सिलसिला जारी है । कल रात अस्पताल से भिगे बाइक चोर गिरोह के दो करोना पोजिटिव युवको को बडो मशक्कत के बाद मध्य रात को पकडा और आज तडके अफीम तस्करी का आरोपी अस्पताल से भाग छूटा जिसकी सरगमीं से तलाश जारी है और खबर लिखे जाना तक आरोपी का कोई सुराग पुलिस को नही मिला
विदित है की श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय के कोविड-19 वार्ड से मंगलवार रात वाहन चोर गिरोह के दो आरोपी भाग निकले जो कोरोना पॉजिटिव थे।
पुलिस एवं प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद इन दोनों को पकड़ा था। लेकिन बुधवार तड़के एक और आरोपित हॉस्पिटल से भागने में सफल रहा है, जिसे नारकोटिक्स की टीम ने 2 दिन पूर्व 2 क्विंटल अफीम तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया था इसकी तलाश की जा रही है। जानकारी में सामने आया कि नारकोटिक्स की टीम ने 3 दिन पूर्व बस्सी टोल नाके पर नाकाबंदी के दौरान बेगूं उपखण्ड क्षेत्र में रहने वाले लाभचंद धाकड़ को 2 क्विंटल अफीम के साथ कार से गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद इसे जेल भेजने से पूर्व कोरोना टेस्ट सैंपल लेने के बाद जिला चिकित्सालय में क्वॉरेंटाइन में रखा गया था।
यह आरोपी बुधवार सुबह हॉस्पिटल से भाग निकला। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस कंट्रोल रूम इसकी सूचना करवाई है तथा आरोपी की तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि बीती रात भी वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य कोरोना वायरस संक्रमित होने के बावजूद हॉस्पिटल छोड़ कर भाग निकले थे। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने पकड़ लिया था।