चित्तौडगढ। शहर के प्रतापनगर क्षेत्र में स्थित मीठाराम का खेडा मे आज सवेरे ह्रदय विदारक घटना घटी जब एक परिवार के लोग घर मे चेन की नींद सो रहे थे उस दौरान गैस की टंकी फटने से घर की छत गिर गई। हादसे में नीचे दबने और झुलसने से परिवार के दी महिलाओ सहित 3 की मौत हो गई तथा 4 की हालत गंभीर है जिनका उपचार चल रहा है ।
हादसे के दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से दबे लोगो को बाहर निकाल कर जिला चिकित्सालय पहुचाया, जहाँ दो महिलाओं सहित तीन लोगों को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुच दमकल को मौके पर बुला कर आग बुझाने के प्रयास शुरू किए गए।
टंकी फटने और घर की छत गिरने की आवाज दूर-दूर तक पहुचने से काफी संख्या में लोग मौके पर पहुच गए। हादसे में घायल दो बच्चो सहित चार लोगों में से गंभीरावस्था में दो बच्चो सहित एक अन्य व्यक्ति को उदयपुर के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस फिलहाल हादसों के कारणों का पता लगाने में जुटी है ।