चित्तौड़गढ़ ।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद के निर्वाचन क्षेत्र चित्तौड़गढ़ जिले की निंबाहेडा थाना पुलिस ने फर्जी पट्टे बनाने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह के सरगना कांग्रेस पार्षद और पालिका में कार्यरत एक संविदा कर्मी को गिरफ्तार फर्जी पट्टा बरामद किया है अब तक इनके द्वारा 8 फर्जी पट्टे बनाकर लोगों से धोखाधड़ी करने की जानकारी सामने आई है पुलिस दोनों से गहन पूछताछ कर रही है ।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि योगेन्द्रसिह नरूका पुत्र मानसिंह राजपुत (42) निवासी मु० सी. 10 वाटिका इन्फोटेक सिटी ग्राम ठिकरिया थाना बगरू जिला जयपुर ने चित्तौडगढ जिले की निम्बाहेडा कोतवाली मे 25 जनवरी 2022 को फर्जी पट्टा दे धोखाधडी करने का प्रकरण दर्ज कराया। इस प्रकरण में आपसी राजीनामा हो जाने से प्रकरण में नतीजा एफआर देकर पत्रावली न्यायालय में पेश कर दी गई।
तत्पश्चात प्रकरण में न्यायालय के आदेश पर इस मामले की पुनः जांच करने के आदेश पर वृताधिकारी निम्बाहेडा बद्रीलाल राव द्वारा किये जा रहे अनुसंधान में योगेन्द्रसिंह की बहिन दीपनेश कंवर के नाम पर नगरपालिका द्वारा जारी पट्टे की जानकारी प्राप्त करने पर उक्त पट्टा नगरपालिका पार्षद भानुप्रतापसिंह पुत्र दलपत सिंह निवासी इशकाबाद निम्बाहेड़ा द्वारा
नगरपालिका में भुमि शााखा पर कार्य करने वाले संविदा कर्मी जावेद खान पुत्र मोहम्मद शफीक खां पठान मुसलमान (44 ) निवासी सामुदायीक भवन के
सामने इशाकाबाद निम्बाहेड़ा द्वारा उक्त पट्टा फर्जी बनाना पाया जाने पर आरोपी जावेद खान व पार्षद को गिरफतार कर दोनो से की गई पूछताछ मे दोनो आरोपियों से फर्जी पट्टे बरामद किये गये। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
एस पी जोशी ने बताया की दोनों आरोपियों ने मिलीभगत कर अब तक करीब 8 फर्जी पट्टे जारी करवा दिए थे।