चित्तौड़गढ़।। जिले की निम्बाहेड़ा में कृषि भुमी के डमी मालिक खड़ा कर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करने के मामले में गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने मुख्य सरगना पत्रकार सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी कुटरचना कर फर्जी तरीके से जमीन के मालिक को बताये बिना ही उसके स्थान पर डमी मालिक खड़ा कर मुल मालिक के नाम की जमीन को बेचान कर फर्जी रजिस्ट्री कराते हैं। मामले में एक महिला आरोपी की तलाश है।
पुलिस अधीक्षक चित्तोडगढ़ सुधीर जोशी ने यह जानकारी देते हुए बताया की मोहम्मद फैसल खान पिता मेहमुद खान मुसलमान निवासी घोसी मोहल्ला निम्बाहेडा ने रिपोर्ट दर्ज करवायी कि मेरे एवं मेरे परिवार मोहम्मद जावेद श्रीमति अख्तर जहाँ अब्दुल वाजिद के परिवार में स्व मोहम्मदी बेगम पत्नि स्व. हम्बीबुल्ला के पुस्तैनी जमीन मौजा सगवाडिया में खातेदारी कब्जे काश्त की आराजीयात वाके मौजा सगवाडीया प०६० बाड़ी तह० निम्बाहेड़ा की खातेदारी की आराजी स्थित है जिस पर सभी का काश्त करते है।
मोहम्मदी की मुत्यु 08.05.1999 को हो चुकी है उनके कोई सन्तान नहीं होने से मृतका के भाई एवं हम परिवार के सदस्यगण उक्त कृषि आरजियात की देखभाल कर रहे है। आराजी मोहम्मदी बेगम के नाम से खाते में चली आ रही है और 01.09.2023 को मेने उक्त आरजी की जमाबन्दी की नकल निकालने पर पता चला कि उक्त आराजी वर्तमान में राजेश पिता प्रहलाद तेली निवासी रानीखेडा के नाम पर दर्ज है ।
जिस पर उसने तहसील कार्यालय से नकल निकलावाई तो पता चला कि उक्त आरजयित को नानूसिंह पुत्र मदनसिंह रावत उम्र 32 साल पैशा मजुदरी निवासी घटेरा हाल राजेन्द्र नगर निम्बाहेडा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा, जिला चित्तौडगढ़ (राज.) कैलाश चन्द आर्य पुत्र किशन लाल रेगर उम्र 42 साल पैशा खाद बीज की दुकान निवासी सेगवा हाल नीमडी का देवरा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा जिला चित्तौडगढ़ (राज.) उदय लाल भैरूलाल रेगर उम्र 35 साल पैशा मजदुरी निवासी रानी खेडा
पुलिस थाना सदर निम्बाहेड़ा जिला चित्तौडगढ़ (राज.) को राजेश पुत्र प्रहलाद तेली निवासी रानीखेड़ा के नाम पर विक्रय कर दी एवं उक्त रजिस्ट्री में गवाह प्रहलाद पुत्र बालचन्द्र तेली निवासी रानीखेडा एव गोपाल पुत्र मदनलाल तेली निवासी रानीखेडा के द्वारा रजिस्ट्री होने के पश्चात क्रेता राजेश पुत्र प्रहलाद तेली निवासी रानीखेडा द्धारा षडयंत्र कर उपरोक्त जमीन के कुटरचित दस्तावेज
तैयार कर 21.11.2016 को स्व मोहम्मदी बेगम पत्नि स्व. हब्बीबुल्ला के नाम से नानू सिंह ने स्वय के नाम रजिस्ट्री करवा ली जबकि मोहम्मदी की मुत्यु 08.05.1999 को हो चुकी थी उसके पश्चात नानू सिह के द्वारा 18.02.2020 को उक्त जमीन रजिस्ट्री पुनः राजेश पुत्र प्रहलाद तेली निवासी रानी खेडा के नाम पर करवादी इस प्रकार उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा फर्जी तरिके से जमीन की रजिस्ट्री करवाई । इस रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
एस पी चौधरी ने बताया की प्रकरण में आरोपी नानू सिंह पुत्र मदनसिंह रावत निवासी घटेरा हाल राजेन्द्र नगर निम्बाहेडा पुलिस थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ़ के द्वारा प्रकरण के मोहम्मद फैसल खान पुत्र मेहमुद खान मुसलमान निवासी घोसी मोहल्ला निम्बाहेडा की फुफी मृतका मोहम्मदी बेगम के स्थान पर किसी डमी महिला को मोहम्मदी बेगम बना कर स्वय नानू सिंह द्वारा वक्त रजिस्ट्री गवाह कैलाशचन्द्र आर्य एवं उदयलाल रेगर से डमी महिला की मोहम्मदी बेगम के रूपए में पहचान करा स्वंय के नाम 21.11.2016 को रजिस्ट्री करवा उपरोक्त जमीन को
मौहम्मद शहजाद खान पुत्र मौहम्मद मिया खान पठान जाति मुसलमान उम्र 32 साल पत्रकार निवासी डाक बंगला रोड कैची चौराया निम्बाहेडा पुलिस थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा जिला चित्तौडगढ़ ने स्वय की रिश्तेदार की होना बता षडयंत्र में शामिल होना पाया गया एवं पुनःनानू सिंह द्वारा 18.02.2020 को उक्त जमीन की रजिस्ट्री राजेश पुत्र प्रहलाद तेली निवासी रानी खेडा के नाम पर करवाना पाया गया।
जांच मे नानूसिंह पुत्र मदनसिंह रावत उम्र 32 साल पैशा मजुदरी निवासी घटेरा हाल राजेन्द्र नगर निम्बाहेडा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा, जिला चित्तौडगढ़ (राज.) , कैलाश चन्द आर्य पुत्र किशन लाल रेगर उम्र 42 साल पैशा खाद बीज की दुकान निवासी सेगवा हाल नीमडी का देवरा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा जिला चित्तौडगढ़ (राज.), उदय लाल भैरूलाल रेगर उम्र 35 साल पैशा मजदुरी निवासी रानी खेडा पुलिस थाना सदर निम्बाहेड़ा जिला चित्तौडगढ़ (राज.) पत्रकार निम्बाहेडा न्यूज एक्सप्रेस
मौहम्मद शहजाद खान पुत्र मौहम्मद मिया खान पठान उम्र 32 साल पत्रकार निम्बाहेडा न्यूज एक्सप्रेस निवासी डाक बंगला रोड कैची चौराया निम्बाहेडा द्वारा कूटरचना कर फर्जी तरीके से जमीन के मृतका मोहम्मदी की मृत्यु होने के बाद उसके स्थान पर डमी महिला को खड़ा कर मुल मालिक के नाम की जमीन को बेचान कर फर्जी रजिस्ट्री कराना पाया जाना सिद्ध होने पर चारो को गिरफ्तार किया ।
चारो आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त कर प्रकरण में पुछताछ करने पर उपरोक्त जमीन वर्ष 2020 में 28,00,000 लाख रूपये में बेचान कर रूपये का आपस में बटवारा करना बताया एवं डमी महिला जो मृतका मोहम्मदी बेगम के स्थान पर खड़ी हुई के बारे में विस्तृत अनुसंधान जारी है।जबकी फरार आमना खातुन पत्नि इब्राहिम मोहम्मद निवासी चित्तौडगढ की तलाश है।