प्रतापगढ/ कोरोनावायरस संक्रमण के तांडव ने भाजपा को एक और झटका देते हुए पार्टी के विधायक को अपने आगोश में ले लिया है ।
जिले की धरियावद विधानसभा से विधायक गौतम लाल मीणा का कोरोना से आज उदयपुर मे उपचार के दौरान निधन हो गया । मीणा पिछले कई दिनों से उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल में कोरोना से पीडित होकर उपचाररत थे ।
कोरोना से इससे पूर्व भाजपा के विधायक किरण माहेश्वरी और जहाजपुर के पूर्व विधायक शिवजी राम मीणा का निधन हो चुका है