Chittorgarh news । राजस्थान मे कोरोने से बचे हुए मेवाड के सिरमौर चित्तौड़गढ़ जिले मे भी आज कोरोना वायरस का खाता खुल गया है । अब प्रदेश मे 33 जिलो मे से 26 जिले कोरोना वूयरस की चपेट मे है । जिलेशके निम्बाहेड़ा उपखंड मुख्यालय के लखारा गली की रिपोर्ट आई पॉजिटिव ।
संदिग्ध होने टर सैंपल लेकर उदयपुर भेजा था जहा आज आई रिपोर्ट पोजिटिव निकली । रिपोर्ट आते ही हडंकप मच गया और जिला कलेक्टर चेतन देवडा ने तत्काल बैठक बुलाई और निम्बाहेड़ा में आगामी कदम उठाने को लेकर किया मंथन तथा निम्बाहेड़ा मे किया कर्फ्यू का ऐलान । हालांकि यह चित्तौड़गढ़ का पहला पॉजिटिव केस,
इससे पहले किसी भी केस की नहीं आई पॉजिटिव हिस्ट्री,जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने की पॉजिटिव केस होने की पुष्टि ।।