Chittorgarh News/ लोकेश शर्मा । कोरोना महामारी के बाद वह लाॅकडाउन से जहां आमजन आर्थिक संकट से जूझ रहा है वही राजस्थान सहित देश के एथलीटों की भूखे मरने की नौबत आ गई है वह बात राजस्थान में बॉडीबिल्डिंग मैं सिल्वर मेडल जीतने वाले चित्तौड़गढ़ के जय किशन उर्फ जैकी ने कहीं उन्होंने बताया कि देश में 2% लोग ऐसे हैं।
जो रेगुलर अपनी फिटनेस पर ध्यान देते हैं साथ ही देश के अधिकांश लोग शुगर व ब्लड प्रेशर आदि से ग्रसित है जिन्हें भी फिटनेस का ध्यान रखने की जरूरत है जिसके लिए वह जिम व्यायामशाला आदि मैं जाकर अपना शारीरिक सुधार करते हुए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं लेकिन जब से लोग डाउन लगा है तब से व्यायामशाला है व जिम आदि बंद है केंद्र सरकार वह राज्य सरकार ने अपने अपने मापदंडों के अनुसार जहां कचोरी समोसे वह सैलून आदि की दुकानें खोलने के आदेश दे दिए।
लेकिन एथलीट व अन्य लोगों को और ध्यान नहीं दिया जबकि जिम व्यायामशाला है खुलने से हर आदमी को फायदा होगा जय किशन ने बताया कि इस देश के लिए मेडल दिलाने वाले एथलीट लोग डाउन के कारण भूखे मरने की स्थिति में है जिम वह व्यायामशाला से जुड़े कई पहलवान घर बैठे हैं ।
जय किशन बताया कि राज्य सरकार को जब से लोग डाउन हुआ है तब से लेकर अभी तक व्यायामशाला व जिमों किराए बिजली बिल माफ कराया जाना चाहिए जो भी एथलीट देश के लिए मेडल जीते हैं या आगे बढ़ते हैं उन्हें अपने शरीर के लिए काफी पैसा खर्च करना पड़ता है लेकिन सरकार उनकी कोई मदद नहीं करती एक और जहां केंद्र सरकार में राज्य सरकार रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए अलग अलग दिशा निर्देश वह गाइडलाइन जारी कर रही है वही व्यायामशाला व जिम बंद करके एथलीटों को भूखा मरने पर मजबूर कर दिया है ।
जयकिशन ने चित्तौड़ जिले के सभी एथलीटों की ओर से जिला कलेक्टर के मार्फत मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज शीघ्र व्यायामशाला व जिम खुलवाने के लिए आग्रह किया है साथ ही मांग की है कि लोग डाउन के दौरान जो जिम वह व्यायामशाला है बंद रही है उनका किराया वह बिजली का बिल माफ हो