राजस्थान में जनता कमल खिलाने को आतुर – जोशी

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

चित्तौड़गढ़ /भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि प्रदेश की जनता अब कांग्रेस से मुंह मोड़ने की तैयारी कर रही है इस महीने की 25 तारीख को होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता अब पूरे प्रदेश में कमल खिलाने को तैयार है और डबल इंजन की सरकार बनने से प्रदेश का चहु मुखी विकास होगा।

वहीं उन्होंने कहा कि टिकटो के आवंटन का निर्णय पार्लियामेंट्री बोर्ड की तरफ से किया जाता है उसमें उनका कोई लेना देना नहीं है,जहां पर भी प्रदेश में पार्टी के बागी प्रत्याशी खड़े हुए हैं उनसे आगामी म दो दिनों में बातचीत करके समाधान निकाला जाएगा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी बुधवार को चित्तौड़गढ़ पहुंचे जहां पर उन्होंने भाजपा प्रत्याशी नरपत सिंह राजवी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया

 वहीं उन्होंने इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जिस तरह से पूरे प्रदेश में विगत 5 वर्ष कांग्रेस सरकार के कार्यकाल मैं महिलाओं और बालिकाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं बढी है और कानून व्यवस्था धरातल पर रही है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी सरकार बचाने के लिए होटल में बैठे रहे हैं, ।

जिसके कारण चुनाव के समय किए गए वायदों को सरकार पूरा नहीं कर पाई है ऐसे में इस महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनना निश्चित है, वहीं उन्होंने कहा कि टिकट आवंटन पार्लियामेंट्री बोर्ड के सदस्य करते हैं उसमें उनका कोई हाथ नहीं है, फिर भी जिस तरह से उनके खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करने के साथ घर पर पथराव किया गया है जो सही नहीं है,

वहीं उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति उन्हें कुछ भी कहे लेकिन भारतीय जनता पार्टी जो की माता के समान है उन्हें किसी प्रकार के अपशब्द नहीं बोल उन्हें जो कुछ भी मान सम्मान मिला है वह पार्टी से मिला है ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम