Chittorgarh News । मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के जिला महामंत्री तेजपलसिंह शक्तावत ने बताया कि राजपूत समाज के सभी संगठनों व संस्थाओं की श्री भूपाल छात्रावास मे हुई बैठक मे सभी ने सामूहिक निर्णय कर एक स्वर में आज से ही मृत्युभोज नहीं करने व धोवरा प्रथा बन्द करने का निर्णय लेकर मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष सहदेवसिंह नारेला, जिला महामंत्री तेजपालसिंह शक्तावत, उपाध्यक्ष करणसिंह बराड़ा, भदेसर तहसील के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह आकोलागढ़, डूंगला के अध्यक्ष गणपतसिंह चुण्डावत, चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह खोर व महामंत्री आदित्यवीरसिंह घटियावली, संयुक्त मंत्री भूपेन्द्र सिंह खंगारोत, नगर अध्यक्ष प्रदीपसिंह नारेला, कोषाध्यक्ष पुष्पेन्द्रसिंह चैथपुरा, श्री भूपाल शिक्षा समिति के अध्यक्ष शक्तिसिंह मुरलिया, उपाध्यक्ष डाॅ. जयसिंह ओछड़ी, जौहर स्मृति संस्थान के अध्यक्ष तखतसिंह फाचर, महामंत्री मंगलसिंह खंगारोत, संयुक्त मंत्री गजराज सिंह बराड़ा, कोषाध्यक्ष नरपतसिंह भाटी, प्रताप स्पोर्ट्स क्लब के सचिव योगेन्द्र पाल सिंह राठौड़, सहसचिव चावण्ड सिंह दांतड़ा बांध, भंवरसिंह गैंजरा, पूर्व जिला खेल अधिकारी अनिरूद्धसिंह भाटी, जौहर क्षत्राणी मंच की अध्यक्षा निर्मला कंवर राठौड़ व सीमा कंवर, राजकंवर, क्षत्रिय युवक संघ के गोपाल शरण सिंह सहाड़ा, दिलीप सिंह रूद, नरेन्द्र सिंह नरधारी, चन्द्रवीरसिंह साजियाली, लक्ष्मणसिंह भाटी, श्री राजपूत करणी सेना के भूपेन्द्र सिंह खोर, महालक्ष्मी अर्थ समिति के उदयसिंह चैहान, खुमानसिंह आछोड़ा, एस.पी. सिंह राठौड़, दुर्गासिंह चैगावड़ी, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष बृजेन्द्रसिंह भाटी, मेवाड़ क्षत्रिय सेना के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह पुठोली व राजेन्द्र सिंह खेड़िया, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ के जिलाध्यक्ष कानसिंह सुवावा, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के लालसिंह चुण्डावत, क्षत्रिय सेवा संस्थान सेंती के बलवीरसिंह राठौड़ व हर्षवर्द्धनसिंह रूद, राजपूत विकास परिषद के भानूप्रताप सिंह आदि संगठनों के पदाधिकारी सहित ऋतुराज सिंह ओछड़ी, परमवीर सिंह व लीलाशंकर सिंह सिंदवड़ी, निर्भयसिंह केरली, खुमाणसिंह व चमनपाल सिंह आकोलागढ़, राजबहादूर सिंह मकनपुरा, कालुसिंह भटवाड़ा, सुरेन्द्र सिंह सांकड़ों का खेड़ा, वीरेन्द्रसिंह नारेला, ईश्वरसिंह चित्तौड़ीखेड़ा आदि गणमान्यों की उपस्थिति में सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए संकल्प लेकर सार्वजनिक घोषणा की गई।
राजपूत समाज की अनूठी पहल और निर्णय

चेतन ठठेरा ,94141-11350
पत्रकारिता- सन 1989 से
दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर,
नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प
समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम