Chittorgarh News/ लोकेश शर्मा। चित्तौड़गढ़ जिले के राशमी उपखंड क्षेत्र के कस्बा पॅहुना में दो व्यक्ति कोरोना पाजिटीव पाए गए हैं । कस्बे में अघोषित कर्फ्यू लगा हुआ है। रविवार दोपहर पुलिस निरीक्षक रमेश कविया के नेतृत्व में पुलिस बल ने कस्बे में रुट मार्च निकाला।
कविया ने लोगों से कर्फ्यू का पालन करने की अपील की। आमजन से घरों में ही रहने व बाहर न निकलने की अपील की।उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी।