चित्तौडगढ। शादी की सालगिरह और परिवार में बच्चों का माता-पिता का दादा-दादी का जन्मदिन मनाते हुए आपने देखा होगा और सुना भी होगा यहां तक की पालतू कुत्ते और जानवर का भी जन्मदिन मनाने की घटनाएं आपने सुनी होगी।
लेकिन एक पेड़ का जन्मदिन मनाने की खबर और घटना अपने ना सुनी होगी ना देखी होगी लेकिन इस अनोखी और अनोखी पहल की है चित्तौड़गढ़ जिले में बाल अधिकारिता विभाग और एक स्वयंसेवी संगठन ने ।
जी हां बाल अधिकारिता विभाग के अंतर्गत राजकीय संप्रेषण एवं किशोर गृह में सन 2015 जुलाई महीने में आज के दिन अमलतास के पौधे का रोपण किया गया था और इस पौधा को लगाने के बाद विभाग के कार्मिकों के अलावा संप्रेषण एवं किशोर गृह के बच्चों ने इसका परिवार की तरह ध्यान रखते हुए।
पाला पोषा और आज यह पौधा फल फूल कर पेड़ में तब्दील हो गया। आज इस अमलतास का नवां(9)वां जन्मदिन जाजम परिवार और संप्रेषण एवं किशोर गृह के बालक देवांग बालिका काव्य बुद्धीक्षा एवं अन्य बच्चों ने बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ओमप्रकाश तोषनीवाल के नेतृत्व में केक काटकर मनाया गया।
इस अवसर पर चित्तौड़ जिला कलेक्टर आलोक रंजन की पहल पर जिले में चल रहे हरित चित्तौड़गढ़ अभियान के तहत राजकीय संप्रेषण एवं किशोर गृह मैं जाजम परिवार के सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया संप्रेषण एवं किशोर गृह के अधीक्षक चंद्र प्रकाश सिंगर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गृह परिषद की चार दिवारी के अंदर जामुन अमरूद बरगद एवं अन्य फलदार प्रफुलदार वृक्ष लगाए गए।
इस अवसर पर जाजम परिवार के सदस्य हेमेंद्र टोग्या कुलदीप बजाज स्वदेश दायमा शैलेंद्र ओझा तथा विभाग के कार्मिक रितेश घारण, रवि कंडारा, अमर सिंह मीणा, सत्य प्रकाश, चंद्रशेखर, दुर्गा शंकर सोनी, सुनीता भंवरिया ,महिमा कंवर और संप्रेषण एवं किशोर गृह के बच्चे उपस्थित थे।