Chittorgarh News/लोकेश शर्मा । जिले में दो कांस्टेबलों का डोडाचूरा तस्करों के साथ मिलीभगत की शिकायत मिलने पर आईजी, उदयपुर रेंज ने दोनों का ट्रांसफर उदयपुर कर दिया।
जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि कॉन्स्टेबल रतन सिंह व सम्पत थाना मंगलवाड दोनो की अफीम डोडाचूरा के अपराधियों से सांठगांठ, मिलीभगत होना पाया गया।
पूर्व में दोनो को 27 मई से थाना मंगलवाड से शिकायत आने से पुलिस लाईन में स्थानान्तरण किया गया। उक्त शिकायत के आधार पर उक्त दोनो कॉन्स्टेबल को महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज, उदयपुर द्वारा जिला चित्तौडगढ से जिला उदयपुर स्थानान्तरण किया गया है।