CM गहलोत का एक और धमाका- राजस्थान के सरकारी स्कूलों में भरे जाएंगे चपरासी के पद कितने पदों पर निकलेगी भर्ती 

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
File Photo Ashok Gehlot

जयपुर/ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने इस कार्यकाल के अंतिम वर्ष में प्रदेश की जनता ओं के लिए राहत का पिटारा खोलते हुए कई योजनाएं लागू की है और इसी के साथ ही बेरोजगारों को भी रोजगार के अवसर देखते हुए।

पिटारा खोला है और इसी कड़ी में अब सरकार राजस्थान के सरकारी स्कूलों में चपरासी अर्थात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पदों को भरने जा रही है और करीब 18000 से अधिक खाली पड़े पदों पर नियुक्तियों के लिए सरकार से शीघ्र ही कवायद शुरू करने वाली है ।

राजस्थान के स्कूलों में चपरासी के 18000 से अधिक पदों पर भर्ती होगी: राजस्थान स्कूल चपरासी भर्ती 2023 का इंतजार कर रहे बेरोजगारों के लिए बड़ी खबर है।

राजस्थान के स्कूलों में चपरासी के बंपर पदों पर भर्तियां होंगी। राजस्थानी स्कूल चपरासी भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

राजस्थान के सरकारी स्कूलों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 18000 से भी अधिक पद खाली चल रहे हैं। राजस्थान स्कूल चपरासी भर्ती के लिए नियमों में संशोधन की प्रक्रिया चल रही है।

राजस्थान के सरकारी स्कूलों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 25859 पद मंजूर हैं, इनमें से 18381 पद खाली चल रहे हैं। इन पदों को भरने के लिए वित्त विभाग की मंजूरी नहीं मिली है। 1999 के नियम के अनुसार चपरासी के लिए शैक्षणिक योग्यता पांचवी पास रखी गई है।

अब इन नियमों में बदलाव की आवश्यकता है। राजस्थान में पांचवी पास युवा बहुत है। ऐसे में केवल साक्षात्कार से भर्ती करवाने पर कई सवाल खड़े होंगे।

इसलिए नियमों में बदलाव जरूरी है। राजस्थान स्कूल चपरासी भर्ती के नियमों में बदलाव होने के बाद भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाएगा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम