CM गहलोत की माफियाओं और अपराधियों को योगी की तर्ज पर खुली चेतावनी,सरेंडर कर दो ..

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जयपुर/ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के मासियों अपराधियों और गैंगस्टरों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की तर्ज पर खुली चेतावनी दी है कि वह या तो आत्मसमर्पण कर दें नहीं तो उनको नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह उद्गार आज पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर जयपुर में आयोजित समारोह में उदगार किए मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि राजस्थान पुलिस नेट पिछले दो माह में जिस तरह से बदमाशों को पकड़ कर जेल की सलाखों के पीछे डाला है ।

जिससे अपराधियों माफियाओं और गैंगस्टरों मैं भय उत्पन्न हुआ है जो बेखौफ होकर आतंक सर आए थे और पुलिस के सामने गिड़गिड़ा रहे हैं और माफी मांग रहे हैं पुलिस का रवैया इन अपराधियों के प्रति अगर ऐसा ही रहा तो अपराधियों को अपराध करने से पहले सोचना पड़ेगा।

कार्यक्रम के दौरान राजस्थान के पुलिस विभाग के मुख्य डीजीपी उमेश मिश्रा ने राजस्थान दिवस के बारे में बोलते हुए बताएं कि 16 अप्रैल को 1949 में राजस्थान पुलिस एक ही क्रम अध्यादेश जारी हुआ था और तब राजस्थान पुलिस की स्थापना हुई थी ।

इसीलिए 16 अप्रैल को हर साल राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस मनाया जाता है वर्तमान में राजस्थान पुलिस बेड़े में 112000 कार्मिक है जो कानून व्यवस्था को बनाए रखने के साथ ही हिंसा अपराध की रोकथाम पर काम करती है इस कार्यक्रम में कई विधायक मंत्री और पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम