अजमेर
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को परीक्षाओं में आरक्षण प्रक्रिया के चलते जुलाई से सितम्बर तक आयोजित की जाने वाली विभिन्न परीक्षाएं स्थगित कर दी है। आयोग सचिव केके शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के पत्र 23 जून के अनुसार ईडब्ल्यूएस व एमबीसी आरक्षण प्रक्रियाधीन के चलते भर्तियां, जिनमें अभी तक किसी भी स्तर की परीक्षा आयोजित नहीं हुई है, उनमें लागू किए जाने के लिए आयोग की ओर से जुलाई से सितम्बर तक आयोजित होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है।
शर्मा ने बताया कि 15 से 25 जुलाई तक आयोजित होने वाली स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2018, 30 जुलाई को फिजियोथेरेपिस्ट भर्ती परीक्षा 2018, 6 से 9 अगस्त तक आयोजित होने वाली प्राध्यापक भर्ती परीक्षा (संशिवि) 2018 और 28 अगस्त से 5 नवम्बर तक आयोजित होने वाली सहायक वन संरक्षक-वन रेंज ऑफिसर गे्रड-1 परीक्षा 2018 को स्थगित किया गया है।